इन शहरों के लोग खरीदते हैं सबसे ज्यादा दोपहिया इंश्योरेंस, थर्ड पार्टी से ज्यादा अब इस पॉलिसी पर जोर

Two Wheeler Insurance: टियर-3 शहरों में टू-व्हीलर इंश्योरेंस खरीदने वाले ग्राहकों की संख्या 49% है, जबकि टियर-2 शहरों में यह आंकड़ा 27% और टियर-1 शहरों में 24% है।

टू व्हीलर इंश्योरेंस

Two Wheeler Insurance:दोपहिया वाहन मालिकों के बीच कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस सबसे लोकप्रिय विकल्प बना हुआ है। पॉलिसीबाजार के आंकड़ों के अनुसार 57% ग्राहकों ने इस विकल्प को चुना है, इसके बाद 43% ग्राहक ऐसे है जिन्होन थर्ड पार्टी कवरेज को चुना है। उपभोक्ताओं में अब ऐसी पॉलिसियों की मांग बढ़ रही है, जो केवल थर्ड पार्टी को होने वाले नुकसान को कवरेज प्रदान करने के साथ-साथ चोरी, दुर्घटनाओं, बाढ़ और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से भी सुरक्षा प्रदान करे। इस बदलाव कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी अपनाने में साल-दर-साल 8% से 10% की वृद्धि दर्ज की गई है।

जीरो डेप्रिसिएशन ऐड-ऑन ग्राहकों के बीच अधिक लोकप्रिय

आकंड़ों के अनुसार जीरो डेप्रिसिएशन ऐड-ऑन ग्राहकों के बीच बहुत अधिक लोकप्रिय विकल्प बन कर उभरा है, 78% ग्राहकों द्वारा इस ऐड-ऑन को चुना गया है। जिससे यह पता चलता है कि ग्राहक अपनी जेब से होने वाले खर्च को कम करने के लिए प्रीमियम विकल्पों की ओर झुक रहे हैं। इसके अलावा, 19% ग्राहकों ने कम्पल्सरी पर्सनल एक्सीडेंट (सीपीए) कवरेज को चुना है, जबकि 18% ग्राहकों ने रोड साइड असिस्टेंस का विकल्प चुना है, जो दोपहिया वाहन मालिकों के बीच सुविधा और व्यक्तिगत सुरक्षा के बढ़ते महत्व को दर्शाता है। इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए, बैटरी कवर/शील्ड ऐड-ऑन की मांग भी बढ़ रही है।

बाइक का ज्यादा इंश्योरेंस

टू-व्हीलर वाहन अलग-अलग प्रकार के होते है। वाहनों के प्रकार के आधार पर आकड़ों को अगर देखे तो 70% लोग बाइकों के लिए इंश्योरेंस खरीदते हैं, जबकि 30% ग्राहक स्कूटर के लिए। यह आकंड़े बाजार की स्थिति को दर्शाते है, जहां रूरल और सेमी अर्बन क्षेत्रों में बाइकें ज्यादा लोकप्रिय हैं। 150-220 सीसी सेगमेंट की बाइकें, जिन्हें मुख्य रूप से रोजाना की यात्रा के लिए उपयोग किया जाता है, सबसे अधिक लोकप्रिय हैं। इसके विपरीत, स्कूटर मुख्य रूप से छात्रों, महिलाओं और शहरों के यात्रियों द्वारा अधिक पसंद किए जाते हैं।
End Of Feed