Mother Dairy Milk: मदर डेयरी ने फिर दिया झटका, साल जाते-जाते बढ़ा दिए दाम, अब 1 लीटर की ये कीमत

Mother Dairy milk price hike:एक बार फिर दूध की कीमत में बढ़ोतरी की है कंपनी ने फुल क्रीम, टोंड और डबल टोंड सभी तरह के दूध के दाम बढ़ाए हैं।

फुल क्रीम दूध का दाम अब 66 रुपये प्रति लीटर

मुख्य बातें

  • दूध के दाम बढ़ाने का यह इस साल पांचवां मौका
  • फुल क्रीम दूध का दाम अब 66 रुपये प्रति लीटर हो गया है
  • टोंड दूध की संशोधित कीमत 53 रुपये प्रति लीटर

Mother Dairy milk price: दूग्ध विक्रेता मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर इलाके में अपने दूध (Mother Dairy milk) के दाम दो रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाने की घोषणा की है। नई कीमतें मंगलवार से लागू होंगी।दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र की प्रमुख दुग्ध विक्रेता मदर डेयरी की तरफ से दूध के दाम बढ़ाने का यह इस साल पांचवां मौका है। मदर डेयरी दिल्ली एवं आसपास के इलाकों में रोजाना 30 लाख लीटर से अधिक दूध की बिक्री करती है।

संबंधित खबरें

मदर डेयरी ने कहा कि फुल क्रीम दूध का दाम अब 66 रुपये प्रति लीटर हो गया है जबकि टोंड दूध की संशोधित कीमत 53 रुपये प्रति लीटर होगी। वहीं डबल टोंड दूध के दाम रुपये बढ़कर 47 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

संबंधित खबरें

'दूध की खरीद लागत करीब 24 प्रतिशत तक बढ़ गई'

संबंधित खबरें
End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज