मक्खन, मलाई और मिठाई, सब हो गया महंगा! 5वीं बार बढ़ी दूध की कीमत

Milk Price: मदर डेयरी ने इस साल पांचवीं बार अपने दूध की कीमत को बढ़ा दिया है। इस साल अब तक इसके दूध का दाम नौ रुपये प्रति लीटर तक बढ़ चुका है।

Milk Price: मक्खन, मलाई और मिठाई, सब हो गया महंगा!

नई दिल्ली। देश की जनता का महंगाई (Inflation) से बुरा हाल है। पहले सिर्फ पेट्रोल और डीजल की कीमत से लोग परेशान थे, बाद में खाने और पीने का सामान भी महंगा हो गया। अब भारत की जनता के लिए एक और बुरी खबर है। इस साल दुग्ध विक्रेता मदर डेयरी (Mother Dairy) ने पांचवीं बार दूध की कीमत (Milk Price) बढ़ा दी है। मदर डेयरी ने हाल ही में दिल्ली-एनसीआर के इलाके में बिकने वाले अपने दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़त कर दी है। नई कीमतें आज यानी 27 दिसंबर 2022 से लागू हो गई है। यह किसी झटके से कम नहीं है क्योंकि अब दूध से बनने वाले सभी प्रोडक्ट्स जैसे मक्खन, मलाई, मिठाई, आदि की कीमत बढ़ जाएगी।

इतना हुआ दूध का दाम

उल्लेखनीय है कि मदर डेयरी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में हर रोज 30 लाख लीटर से भी ज्यादा का दूध बेचती है। इस संदर्भ में मदर डेयरी ने कहा कि फुल क्रीम दूध (Full Cream Milk Price) का दाम अब 66 रुपये प्रति लीटर हो गया है, वहीं टोंड दूध (Toned Milk) की कीमत बढ़कर 53 रुपये प्रति लीटर हो गई है। डबल टोंड दूध की बात करें, तो इसका दाम दो रुपये बढ़कर 47 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

क्या अमूल भी बढ़ाएगी दूध की कीमत?

End Of Feed