Upcoming IPO :3 IPO पर अपडेट, जानें प्राइस बैंड-खुलने का की तारीख से लेकर दूसरी डिटेल्स
Upcoming IPO: वाहन कलपुर्जा विनिर्माता हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड का आईपीओ19 दिसंबर को खुलेगा। वहीं सियाराम रीसाइक्लिंग का IPO प्राइसबैंड तय हो गया है। मोती संस ने भी प्राइस बैंड फिक्स कर दिया है।
आईपीओ अपडेट
Upcoming IPO: सियाराम रीसाइक्लिंग (Siyaram recycling) का IPO प्राइसबैंड तय हो गया है। 43-46 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ 14 दिसंबर को खुलेगा और 18 दिसंबर को बंद होगा।कंपनी ने बयान में बताया कि आईपीओ में मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर लगभग 23 करोड़ रुपये जुटाए जा सकेंगे। और शेयर 21 दिसंबर को बीएसई-एसएमई में सूचीबद्ध होगा। कंपनी 49.92 लाख शेयरों की बिक्री कर 22.96 करोड़ रुपये जुटाएगी।
क्या है प्लानिंग
कंपनी ने 50 प्रतिशत निर्गम पात्र संस्थागत खरीदारों के लिए, 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और शेष 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित कर दिया है। कंपनी 49.92 लाख शेयरों की बिक्री कर 22.96 करोड़ रुपये जुटाएगी।
हैप्पी फोर्जिंग्स (Happy forgings) आईपीओ
वाहन कलपुर्जा विनिर्माता हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 19 दिसंबर को खुलेगा। की। दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ 21 दिसंबर को बंद होगा और एंकर (बड़े) निवेशक 18 दिसंबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 71.6 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी।लुधियाना की वाहन कलपुर्जा कंपनी इंजीनियरिंग, प्रक्रिया डिजाइन, परीक्षण, विनिर्माण और विविध घटकों के क्षेत्र में सक्रिय है।
मोती संस ने फिक्स किया प्राइस बैंड
जयपुर की खुदरा आभूषण कंपनी मोतीसंस ज्वेलर्स (Moti Sons) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए प्रति शेयर 52 से 55 रुपये का प्राइसबैंड तय किया है।कंपनी का आईपीओ 18 दिसंबर को खुलेगा और 20 दिसंबर को बंद होगा।आईपीओ पूरी तरह से 2.74 करोड़ इक्विटी शेयर से जुड़ा है। इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) नहीं है।कंपनी ने अक्टूबर में अपने आईपीओ से पहले 33 करोड़ रुपये जुटाए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited