MF : इस इंडेक्स फंड ने कराया एफडी से 3 गुना फायदा, ऐसे हुआ लाखों का फायदा

मोतीलाल ओसवाल निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स फंड ने निवेशकों को एफडी की तुलना में तीन गुना रिटर्न दिया है। बीते 3 सालों में इस फंड ने निवेशकों को सालाना करीब 27 फीसदी रिटर्न दिया है।

Motilal Oswal Nifty Smallcap 250 Index Fund

मोतीलाल ओसवाल निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स फंड का 3 सालों में शानदार प्रदर्शन

मुख्य बातें
  • मोतीलाल ओसवाल निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स फंड का दमदार परफॉर्मेंस
  • निवेशकों को मिला सालाना करीब 27 फीसदी रिटर्न
  • हाई रिस्क वाला है ये फंड
Motilal Oswal Nifty Smallcap 250 Index Fund : इस समय फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर 8-9 फीसदी तक का रिटर्न मिल रहा है। ये एफडी का फायदा है कि इसमें आपको फिक्स रिटर्न मिलता है। पर देखा जाए तो यही एफडी का सबसे बड़ा नुकसान भी है। एफडी में आपको सीमित रिटर्न मिलता है।
अगर आपको ज्यादा रिटर्न चाहिए तो शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं। यहां हम आपको एक ऐसी म्यूचुअल फंड स्कीम की जानकारी देंगे, जिसने बीते 3 सालों में एफडी से तीन गुना रिटर्न दिया है।
मोतीलाल ओसवाल निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स फंड
मोतीलाल ओसवाल निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स फंड - डायरेक्ट प्लान ने बीते 3 सालों में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। वैल्यू रिसर्च के डेटा के अनुसार बीते 3 सालों में इस फंड ने सालाना 26.92 फीसदी रिटर्न दिया है, जो एफडी के मुकाबले करीब 3 गुना है।
ऐसे हुआ लाखों का फायदा
अगर किसी ने मोतीलाल ओसवाल निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स फंड में 3 साल पहले 1 लाख रु के अपफ्रंट निवेश के साथ हर महीने 10 हजार रु की एसआईपी की होती तो, उसकी कुल निवेश राशि होती 4.60 लाख रु। मगर 26.92 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से ये राशि बन जाती 7.34 लाख रु। यानी 3 साल में करीब 2.70 लाख का फायदा।
हाई रिस्क वाला है ये फंड
मोतीलाल ओसवाल निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स फंड को वैल्यू रिसर्च ने रिस्कोमीटर पर वेरी हाई कैटेगरी में रखा है। यानी ये फंड में काफी जोखिम वाला है। दूसरे इस फंड को केवल 5 में से एक स्टार रेटिंग दी गई है।
मिड और स्मॉल कैप में निवेश
फंड ने मिड कैप और स्मॉल कैप में काफी ज्यादा निवेश किया है। इसने मिड कैप शेयरों में 50.53 फीसदी और स्मॉल कैप में 49 फीसदी से अधिक निवेश किया हुआ है।
जहां तक सेक्टरों की बात है तो फंड ने फाइनेंशियल, सर्विसेज, कैपिटल गुड्स, हेल्थकेयर और टेक्नोलॉजी में सबसे अधिक निवेश किया हुआ है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक म्यूचुअल फंड स्कीम के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। म्यूचुअल फंड में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited