Motisons IPO Date: मोतीसंस ज्वैलर्स के आईपीओ में निवेश का आज आखिरी दिन, ऐसे चेक कर सकेंगे अलॉटमेंट स्टेटस, जानें कब होगी लिस्टिंग

Motisons jewellers IPO Date: मोतीसंस ज्वैलर्स के आईपीओ में लॉट साइज 250 शेयरों की है। यानी आप कम से कम 250 शेयर और फिर इसी की गुणा में शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं। कंपनी आईपीओ के जरिए 151.09 करोड़ रु जुटाएगी।

मोतीसंस ज्वैलर्स आईपीओ का जीएमपी

मुख्य बातें
  • आज बंद होगा मोतीसंस ज्वैलर्स का आईपीओ
  • 21 दिसंबर को मिल सकते हैं शेयर
  • 26 दिसंबर को हो सकती है लिस्टिंग

Motisons jewellers IPO GMP: आज मोतीसंस ज्वैलर्स के आईपीओ (Motisons jewellers IPO) में आवेदन करने का आखिरी दिन है। इसका आईपीओ 18 दिसंबर को खुला था और बुधवार 20 दिसंबर को शाम 5 बजे तक इसके पब्लिक इश्यू में आवेदन किया जा सकता है। इसके आईपीओ को 60.06 गुना आवेदन मिल गए हैं। यानी मोतीसंस ज्वैलर्स के आईपीओ को निवेशकों की ओर से शानदार रेस्पॉन्स मिल रहा है। बता दें कि इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 52-55 रु है। वहीं लॉट साइज 250 शेयरों की है। यानी आप कम से कम 250 शेयर और फिर इसी की गुणा में शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं। कंपनी आईपीओ के जरिए 151.09 करोड़ रु जुटाएगी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कितना है जीएमपी (Motisons jewellers IPO GMP)

संबंधित खबरें
End Of Feed