Motisons IPO Date: मोतीसंस ज्वैलर्स के आईपीओ में निवेश का आज आखिरी दिन, ऐसे चेक कर सकेंगे अलॉटमेंट स्टेटस, जानें कब होगी लिस्टिंग
Motisons jewellers IPO Date: मोतीसंस ज्वैलर्स के आईपीओ में लॉट साइज 250 शेयरों की है। यानी आप कम से कम 250 शेयर और फिर इसी की गुणा में शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं। कंपनी आईपीओ के जरिए 151.09 करोड़ रु जुटाएगी।
मोतीसंस ज्वैलर्स आईपीओ का जीएमपी
मुख्य बातें
- आज बंद होगा मोतीसंस ज्वैलर्स का आईपीओ
- 21 दिसंबर को मिल सकते हैं शेयर
- 26 दिसंबर को हो सकती है लिस्टिंग
Motisons jewellers IPO GMP: आज मोतीसंस ज्वैलर्स के आईपीओ (Motisons jewellers IPO) में आवेदन करने का आखिरी दिन है। इसका आईपीओ 18 दिसंबर को खुला था और बुधवार 20 दिसंबर को शाम 5 बजे तक इसके पब्लिक इश्यू में आवेदन किया जा सकता है। इसके आईपीओ को 60.06 गुना आवेदन मिल गए हैं। यानी मोतीसंस ज्वैलर्स के आईपीओ को निवेशकों की ओर से शानदार रेस्पॉन्स मिल रहा है। बता दें कि इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 52-55 रु है। वहीं लॉट साइज 250 शेयरों की है। यानी आप कम से कम 250 शेयर और फिर इसी की गुणा में शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं। कंपनी आईपीओ के जरिए 151.09 करोड़ रु जुटाएगी।
कितना है जीएमपी (Motisons jewellers IPO GMP)
आईपीओ वॉच के अनुसार मोतीसंस ज्वैलर्स के आईपीओ का जीएमपी (GMP) 100 रु है। जीएमपी यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम (Grey Market Premium) से अनुमान लगता है कि कोई शेयर कितने पर लिस्ट हो सकता है।
जैसे कि मोतीसंस के आईपीओ में शेयरों का ऊपरी भाव 55 रु पर है। मगर मौजूदा जीएमपी के आधार पर ये 155 रु पर लिस्ट हो सकता है। इससे निवेशकों को भारी भरकम रिटर्न मिलेगा। मगर ये भी ध्यान रखिए कि जीएमपी लिस्टिंग तक घट भी सकता है।
ये भी पढ़े- Upcoming IPO December 2023 Next Week
कैसे चेक कर सकेंगे अलॉटमेंट स्टेटस (Motisons IPO Allotment Status)
बीएसई पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए सीधे इस लिंक पर जाएं। यहां इक्विटी चुनें और इश्यू नेम में कंपनी का नाम चुनें।
फिर आईपीओ ऐप्लिकेशन नंबर या पैन नंबर दर्ज करें और आई एम नॉट ए रोबोट पर क्लिक करके सर्च करें। आपको अलॉटमेंट स्टेटस पता लग जाएगा। मोतीसंस ज्वैलर्स 21 दिसंबर को शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल कर सकती है।
कब होगी लिस्टिंग (Motisons IPO Listing Date)लिस्टिंग की बात करें तो इसकी लिस्टिंग 26 दिसंबर को हो सकती है। कंपनी का शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आईपीओ इश्यू की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited