Motisons Jewellers IPO allotment date : मोतीसंस ज्वैलर्स IPO अलॉटमेंट स्टेटस कैसे करें चेक, जानें पूरी प्रोसेस

Motisons Jewellers IPO allotment date: मोतीसंस आईपीओ सोमवार, 18 दिसंबर को लिए खुला और बुधवार, 20 दिसंबर को बंद हुआ। तीसरे दिन, मोतीसंस ज्वैलर्स आईपीओ का सब्सक्रिप्शन स्टेटस 159.61 गुना था।

Motisons Jewellers IPO allotment date: मोतीसंस ज्वैलर्स आईपीओ (Motisons Jewellers IPO allotment date) का अलॉटमेंट मिलना शुरू हो गया है। जिन निवेशकों ने इश्यू के लिए अप्लाई किया है, वे रजिस्ट्रार के पोर्टल लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर मोतीसंस ज्वैलर्स आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस को चेक कर सकते हैं। बता दें कि मोतीसंस आईपीओ सोमवार, 18 दिसंबर को लिए खुला और बुधवार, 20 दिसंबर को बंद हुआ। तीसरे दिन, मोतीसंस ज्वैलर्स आईपीओ का सब्सक्रिप्शन स्टेटस 159.61 गुना था।

संबंधित खबरें

निवेशक यह पता लगा सकते हैं कि अलॉटमेंट के आधार पर उन्हें कितने शेयर दिए गए हैं। अलॉटमेंट शेयरों की संख्या आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस में भी देखी जा सकती है। कंपनी उन आवेदकों के लिए रिफंड प्रोसेस शुरू करेगी जिन्हें शेयर नहीं दिए गए। जिन लोगों को अलॉटमेंट किया गया है उन्हें उनके शेयर उनके डीमैट खातों में मिलेंगे। मोतीसंस ज्वैलर्स आईपीओ की लिस्टिंग की तारीख मंगलवार, 26 दिसंबर तय किया है।

संबंधित खबरें

कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

संबंधित खबरें
End Of Feed