Motisons Jewellers IPO : 18 दिसंबर को खुलेगा मोतीसंस ज्वेलर्स का IPO, जानें क्या है इश्यू प्राइस

Motisons Jewellers IPO : यह इश्यू 18 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 20 दिसंबर बंद होगा। कंपनी इस इश्यू से 151.09 करोड़ रुपये जुटाने प्लान का है। एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 15 दिसंबर को एक दिन के लिए खुलेगा।

आईपीओ का प्राइस बैंड

Motisons Jewellers IPO : जयपुर का मोतीसंस ज्वेलर्स अपना आईपीओ लाने को तैयार है। कंपनी आईपीओ का प्राइस बैंड भी तय कर दिया है। जो 52 से 55 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह इश्यू 18 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 20 दिसंबर बंद होगा। कंपनी इस इश्यू से 151.09 करोड़ रुपये जुटाने प्लान का है। एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 15 दिसंबर को एक दिन के लिए खुलेगा। मोतिसंस ज्वेलर्स पहले ही प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के माध्यम से 33 करोड़ रुपये रुपये जुटा चुकी है। यह राशि 55 रुपये प्रति शेयर के ऑफर प्राइस पर जुटाई गई।
संबंधित खबरें

फंड का क्या करेगी कंपनी

संबंधित खबरें
जयपुर के छाबड़ा परिवार की ज्वेलरी रिटेल कंपनी आईपीओ से होने वाली आय में से 58 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करने वाली है। वहीं 71 करोड़ रुपये को वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए यूज करेगी। वहीं, बचे हुए फंड को सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए खर्च करेगी।
संबंधित खबरें
End Of Feed