लखटकिया हुआ MRF, बना भारत का पहला शेयर, 35 हजार को बना दिया 1 करोड़
MRF Hits Rs 1 Lakh Level: बीएसई पर ही 3 अगस्त 2021 को एमआरएफ का शेयर 483.35 रु पर था। 1 लाख रु तक पहुंचने में कंपनी के शेयर ने 20588.94 फीसदी रिटर्न दिया। यानी निवेशकों का पैसा करीब 206 गुना से अधिक कर दिया।
एमआरएफ ने 1 लाख रुपये के स्तर को छुआ
- MRF के शेयर ने छुआ 1 लाख का स्तर
- ऐसा करने वाला भारत का पहला शेयर
- 35000 को बनाया 1 करोड़
35 हजार रु लगाने वाले बने करोड़पति
बीएसई पर ही 3 अगस्त 2021 को एमआरएफ का शेयर 483.35 रु पर था। 1 लाख रु तक पहुंचने में कंपनी के शेयर ने 20588.94 फीसदी रिटर्न दिया। यानी निवेशकों का पैसा करीब 206 गुना से अधिक कर दिया। इतने रिटर्न के आधार पर जिसने भी 483 रु के रेट पर एमआरएफ के शेयरों में सिर्फ 35000 रु लगाए होंगे, उनकी वैल्यू आज 1 करोड़ रु के करीब होगी।
बाकी अवधियों का रिटर्न
- 5 दिन में एमआरएफ का शेयर करीब 3 फीसदी चढ़ा है
- एक महीने में इसने 3.2 फीसदी फायदा कराया है
- 6 महीनों में शेयर का रिटर्न करीब 10 फीसदी रहा है
- 2023 में अब तक इसने 13.5 फीसदी फायदा कराया है
- शेयर का 1 साल का रिटर्न करीब 46 फीसदी रहा है
- 5 सालों में इसने 32.5 फीसदी रिटर्न दिया है
क्या है कंपनी का बिजनेस
मद्रास रबर फैक्ट्री, जिसे एमआरएफ के नाम से जाना जाता है, एक भारतीय बहुराष्ट्रीय टायर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है और भारत में टायरों की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। इसका हेडक्वार्टर चेन्नई, तमिलनाडु, भारत में है। कंपनी टायर, ट्रेड, ट्यूब और कन्वेयर बेल्ट, पेंट और खिलौने सहित रबर प्रोडक्ट बनाती है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited