होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

लखटकिया हुआ MRF, बना भारत का पहला शेयर, 35 हजार को बना दिया 1 करोड़

MRF Hits Rs 1 Lakh Level: बीएसई पर ही 3 अगस्त 2021 को एमआरएफ का शेयर 483.35 रु पर था। 1 लाख रु तक पहुंचने में कंपनी के शेयर ने 20588.94 फीसदी रिटर्न दिया। यानी निवेशकों का पैसा करीब 206 गुना से अधिक कर दिया।

MRF Hits Rs 1 Lakh LevelMRF Hits Rs 1 Lakh LevelMRF Hits Rs 1 Lakh Level

एमआरएफ ने 1 लाख रुपये के स्तर को छुआ

मुख्य बातें
  • MRF के शेयर ने छुआ 1 लाख का स्तर
  • ऐसा करने वाला भारत का पहला शेयर
  • 35000 को बनाया 1 करोड़

MRF Hits Rs 1 Lakh Level: एमआरएफ (MRF) भारत का सबसे महंगा शेयर है। ये भारत का पहला शेयर भी बन गया है, जिसने 1 लाख रु का स्तर छुआ हो। आज मंगलवार को बीएसई (BSE) पर करीब सवा 11 बजे एमआरएफ का शेयर 1060.30 रु या 1.07 फीसदी की तेजी के साथ 1,00,000 रु पर है। अभी तक के कारोबार में आज एमआरएफ का शेयर 1,00,300 रु तक गया है। कंपनी की मार्केट कैपिटल इस समय 42,411 करोड़ रु है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

35 हजार रु लगाने वाले बने करोड़पति

संबंधित खबरें
End Of Feed