ये है भारत का सबसे महंगा शेयर,कीमत इतनी की खरीद लें Splendor

MRF Share Price: मार्च 2023 को खत्म हुए वित्त वर्ष में MRF को 816.23 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। और उसका चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट 410.66 करोड़ रहा है। जबकि रेवेन्यू के आधार पर देखा जा तो वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का रेवेन्यू 22,578.23 करोड़ रहा है।

MRF के शेयर रिकॉर्ड लेवल पर

MRF Share Price: टायर कंपनी MRF के शेयर Share नए रिकॉर्ड की ओर है। सोमवार (8 मई) को शेयर की कीमत एक लाख रुपये के करीब पहुंच गई। MRF का शेयर इस समय में 52 हफ्ते के टॉप पर है। और वह देश का सबसे महंगा शेयर बन चुका है। इसके एक शेयर की कीमत इतनी है कि आप आसानी स्प्लेंडर (Splendor) बाइक खरीद सकते हैं। सोमवार को BSE पर कंपनी के शेयर 99879.65 रुपये पर पहुंच गए। जबकि NSE पर 99,933.50 रुपये पर पहुंच गया। दोनों जगहों पर कंपनी के शेयर सोमवार को 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं।

कंपनी को हुआ है इतना प्रॉफिट

बीएसई पर दी गई जानकारी के अनुसार मार्च 2023 को खत्म हुए वित्त वर्ष में MRF को 816.23 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। और उसका चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट 410.66 करोड़ रहा है। जबकि रेवेन्यू के आधार पर देखा जाए तो वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का रेवेन्यू 22,578.23 करोड़ रहा है। वहीं अगर कंपनी की मार्केट कैप देखी जाए तो उसकी मार्केट कैप 41,410.52 करोड़ रुपये रही है। कंपनी की टायर इंडस्ट्री में करीब 25 फीसदी हिस्सेदारी है।

End Of Feed