MRF share: टायर बनाने वाली कंपनी का शेयर ₹4800 तक टूटा, जानें क्या अभी और गिरने का है डर

MRF share: यर बनाने वाली कंपनी- MRF लिमिटेड के शेयर शुक्रवार गिरावट देखने को मिली। MRF का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में प्रॉफिट सालाना आधार पर 3 फीसदी घटकर 571 करोड़ रुपये हो गया है।

MRF share crash, MRF share, MRF share latest news

टायर बनाने वाली कंपनी- MRF लिमिटेड।

MRF share: टायर बनाने वाली कंपनी- MRF लिमिटेड के शेयर शुक्रवार गिरावट देखने को मिली। MRF शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। यह कल करीब 4800 रुपये तक टूटा। ब्रोकरेज कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने शेयर को अभी 97,000 रुपये के निचले स्तर तक जाने का का अनुमान लगाया है। ऐसे में शेयर को बेचने की सलाह दी जाती है। ब्रोकरेज के मुताबिक इसमें करीब 30 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है। हालांकि, कोटक इंस्टीट्यूशनल ने कहा कि बाजार हिस्सेदारी बढ़ना एमआरएफ के लिए अच्छा संकेत है।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

MRF का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में प्रॉफिट सालाना आधार पर 3 फीसदी घटकर 571 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में मुनाफा 589 करोड़ रुपये रहा था। इस अवधि में कुल आय बढ़कर 7,280 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 6,515 करोड़ रुपये थी।

MRF share price History: शेयर का हाल

MRF लिमिटेड का शेयर शुक्रवार को गिरकर 135500 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। इस तरह, शेयर में करीब 4800 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। इसका पिछला बंद 140287 रुपये था। फरवरी 2024 में यह शेयर 1,51,283 रुपये के स्तर पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। शेयर के 52 हफ्ते का लो 1,04,750 रुपये है।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited