MRF Stock Price: 1.5 लाख रु का आंकड़ा छूने वाला एमआरएफ बना भारत का पहला शेयर, 2530 रु से शुरू हुआ था सफर

MRF Stock Price: बीएसई पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार एमआरएफ का शेयर 22 मार्च 1996 को 2530 रु पर था। तब से अब तक इसने 5,333.37 फीसदी ग्रोथ हासिल की है। यानी इसका शेयर 54 गुना से अधिक महंगा हो गया है।

एमआरएफ स्टॉक प्राइस हिस्ट्री

मुख्य बातें
  • MRF ने छुआ 1.5 लाख का आंकड़ा
  • ऐसा करने वाला पहला शेयर
  • मार्केट कैप है 58334 करोड़ रु

MRF Stock Price: बुधवार को बीएसई पर एमआरएफ का शेयर 1,50,000 रु तक गया। इसके साथ ही 1.5 लाख रु का आंकड़ा छूने वाला एमआरएफ भारत का पहला शेयर बन गया। हालांकि 1.5 लाख रु पर पहुंचने के बाद शेयर में गिरावट भी आई। इस बीच गुरुवार को एमआरएफ का शेयर बुधवार के 134969.45 रु के बंद स्तर के मुकाबले गुरुवार को सुबह 137000 रु पर खुला। करीब 3 बजे ये 2573.65 रु या 1.91 फीसदी की मजबूती के साथ 137543.10 रु पर है। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 58,334 करोड़ रु है। 1.5 लाख रु का स्तर एमआरएफ का आज तक का सबसे ऊंचा स्तर भी है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 81,390.95 रु रहा है।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें -
संबंधित खबरें
HDFC Bank Share Fall: एचडीएफसी बैंक के शेयर में गिरावट बरकरार, पर आगे दे सकता है 50% रिटर्न
संबंधित खबरें
End Of Feed