माही जीत रहा है, CSK निवेशक और मालिक हो रहे हैं मालामाल, जानें धोनी कैसे भरते हैं झोली

M S Dhoni Midas Touch In IPL And CSK Income: चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड 19 दिसंबर, 2014 को शुरू की गई थी। यह इंडिया सीमेंट्स (India Cements) का सब्सिडियरी ब्रांड है। सीएसके के शेयर नवंबर 2018 में इंडिया सीमेंट से अलग किए गए और इंडिया सीमेंट्स के शेयरधारकों को 1:1 के रेशियो में शेयर मिले।

सीएसके के शेयर का रिटर्न

मुख्य बातें
  • सीएसके के शेयर ने दिया तगड़ा रिटर्न
  • माही की टीम का शेयर करा रहा फायदा
  • 5 साल में दिया 1100 फीसदी से अधिक रिटर्न

M S Dhoni Midas Touch In IPL And CSK Income: महेंद्र सिंह धोनी क्यों कैप्टन कूल है , उसकी मिसाल उन्होंने IPL में एक बार फिर पेश कर दी है। धोनी की टीम CSK ने आखिरी दो गेदों पर गुजरात टाइटंस के मुंह से जीत छीन ली। और एक बार फिर माही ने दिखाया कि क्रिकेट में माही (MS Dhoni) का होना क्या मायने रखता है। सीएसके ने सोमवार को हुए फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को हराकर 5वीं बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा किया।

संबंधित खबरें

धोनी ने शुरुआत से ही सीएसके की कप्तानी की है। वे इस फ्रेंचाइजी के लिए हमेशा से पारस पत्थर रहे हैं। जिस तरह माही सीएसके को बार-बार खिताब दिला रहे हैं, उसी तरह CSK के निवेशकों को भी मालामाल कर रहे हैं। यहीं कारण है कि लोग कहते हैं माही खेल रहा है.. जीत रहा है और अब तो यह कहने लगे हैं कि कमाई भी करा रहा है।

संबंधित खबरें

सोमवार को एक तरफ मैदान पर सीएसके के खिलाड़ियों ने धमाल मचाया तो दूसरी तरफ अनलिस्टेड मार्केट में सीएसके के शेयर ने कमाल कर दिया। ये धोनी की ब्रांड वैल्यू ही है कि कुछ ही सालों में CSK के निवेशकों को 1100 फीसदी से अधिक रिटर्न मिल गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed