MS Dhoni investments: धोनी ने लगाया 200 करोड़ वाला दांव, ओला-उबर को मिलेगी टक्कर
Startups backed by Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की फर्म ने ब्लूस्मार्ट में 200 करोड़ रुपये के फंडिंग निवेशकों में शामिल हो गई है। ब्लूस्मार्ट 2019 में बनी कंपनी है। यह ओला और उबर की तरह एक राइड हेलिंग सर्विस प्लेटफार्म है, लेकिन ब्लूस्मार्ट केवल इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग करता है।

महेंद्र सिंह धोनी।
MS Dhoni investments: घरेलू इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) कंपनी ब्लूस्मार्ट ने फाइनेंस के एक दौर में 2.4 करोड़ अमरीकी डॉलर (200 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। ‘प्री-सीरीज बी फंडिंग’ दौर में रेस्पॉन्सएबिलिटी इन्वेस्टमेंट्स एजी जैसे मौजूदा निवेशकों के साथ-साथ रीन्यू के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुमंत सिन्हा और एमएस धोनी फैमिली ऑफिस जैसे नए निवेशकों ने भी भागीदारी की। यह फंडिंग कंपनी द्वारा घोषणा किए जाने के चार महीने बाद आई है कि स्विट्जरलैंड स्थित एसेट मैनेजर रेस्पॉन्सएबिलिटी इन्वेस्टमेंट्स एजी कंपनी में 25 मिलियन डॉलर (लगभग 208 करोड़ रुपये) तक का निवेश करेगी। यह ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्टार्टअप में धोनी का कम से कम तीसरा निवेश होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धोनी के कुछ अन्य निवेशों में इलेक्ट्रिक साइकिल निर्माता ईमोटरैड, पुरानी कारों की सेलर कार्स24 और डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म खाताबुक शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Sanstar Limited IPO: इस हफ्ते सिर्फ इस मेनबोर्ड सेगमेंट के IPO पर पैसा लगाने का मौका, प्राइस बैंड 100 रुपये से कम
कंपनी के अनुसार, यह धनराशि ब्लूस्मार्ट को अपने परिचालन का विस्तार करने तथा बड़े भारतीय शहरों में ईवी चार्जिंग अवसंरचना तथा परिसंपत्तियों के निर्माण में सहायता करेगी। ब्लूस्मार्ट के सह-संस्थापक पुनीत गोयल ने कहा, ‘‘ हमारा 2.4 करोड़ अमरीकी डॉलर का नवीनतम कोष जुटाना ई-परिवहन बेड़े तथा ईवी चार्जिंग बुनियादी ढांचे को बढ़ाने की हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है।’’
पूर्व क्रिकेटर एम.एस. धोनी ने कहा, ‘‘ ब्लूस्मार्ट के सतत व्यापार मॉडल में निवेश करना सिर्फ एक कंपनी का समर्थन करना नहीं बल्कि यह एक ऐसे बदलाव का हिस्सा बनना है जो परिवहन के भविष्य को आकार देता है।’’
ब्लूस्मार्ट रेवन्यू
ब्लूस्मार्ट ने हाल ही में ₹550 करोड़ ($65 मिलियन) का वार्षिक राजस्व रन रेट पार किया है। इसने अब तक इक्विटी निवेश में $200 मिलियन से अधिक जुटाए हैं और अग्रणी विकास वित्तीय संस्थानों (DFI) द्वारा समर्थित $200 मिलियन का दीर्घकालिक और टिकाऊ EV परिसंपत्ति वित्तपोषण हासिल किया है।
भाषा इनपुट के साथ
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

हिंडनबर्ग केस: लोकपाल ने पूर्व सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच को दी क्लीन चिट, कहा-कोई ठोस सबूत नहीं

Gold-Silver Price Today 28 May 2025: आज क्या है सोने-चांदी के दाम, जानें अपने शहर के रेट

Hero Fincorp IPO: हीरो मोटोकॉर्प की फाइनेंशियल सर्विसेज यूनिट हीरो फिनकॉर्प लाएगी IPO, SEBI ने दिखाई हरी झंडी

Ayushman Bharat Card: 70+ बुजुर्ग 5 लाख रुपये के मुफ्त इलाज के लिए कैसे पाएं आयुष्मान भारत वय वंदना कार्ड, जानें आवेदन का तरीका

ITC Share: ब्लॉक डील के बाद गिरा ITC का शेयर, ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको ने घटाई हिस्सेदारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited