Mswipe: POS सॉल्यूशंस प्रोवाइडर एमस्वाइप को हुआ 46 करोड़ रुपये का नुकसान

Mswipe Loss: एमस्वाइप, एक प्रमुख पीओएस सॉल्यूशंस प्रदाता, ने वित्त वर्ष 24 में 46 करोड़ रुपये का नुकसान झेला है। जानें कंपनी की आय, खर्च और वित्तीय स्थिति के बारे में।

Mswipe, FY24, POS Solutions, Losses, Transaction Processing Fees

एमस्वाइप

Mswipe Loss: एमस्वाइप, जो एक प्रमुख पीओएस (पॉइंट-ऑफ-सेल) सॉल्यूशंस प्रोवाइडर है, को वित्त वर्ष 24 में 46.2 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। पिछले वर्ष के मुकाबले कंपनी का नुकसान थोड़े कम स्तर पर आया, क्योंकि वित्त वर्ष 23 में इसका नुकसान 49 करोड़ रुपये था।

एमस्वाइप के वित्तीय प्रदर्शन में स्थिरता

वित्त वर्ष 24 में एमस्वाइप की कुल आय 276.9 करोड़ रुपये रही, जो कि वित्त वर्ष 23 के 274.4 करोड़ रुपये से थोड़ी बढ़ी है। हालांकि, कंपनी के कुल खर्च में बहुत अधिक बदलाव नहीं आया, और यह 327.3 करोड़ रुपये था, जो पिछले साल के 328.3 करोड़ रुपये के बराबर था।

आईटी खर्च में वृद्धि

कंपनी के खर्चों में सबसे बड़ी हिस्सेदारी आईटी खर्च की थी, जो 50.16 प्रतिशत रही और 164.2 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। इसमें 5.2 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की गई है।

कम होते कर्मचारी खर्च और बढ़ते अन्य खर्च

कंपनी का कर्मचारी खर्च 2.2 प्रतिशत घटकर 77.3 करोड़ रुपये हो गया, जबकि डेप्रिसिएशन खर्च में 7.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह 34.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

कंपनी की आय में ट्रांजैक्शन प्रोसेसिंग फीस का योगदान

कंपनी की परिचालन आय में सबसे बड़ी हिस्सेदारी 63.09 प्रतिशत की ट्रांजैक्शन प्रोसेसिंग फीस से थी, जो 174.7 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा, सपोर्ट सर्विसेज फीस से कंपनी को 4 प्रतिशत का इन्क्रीमेंट हुआ और यह 70.1 करोड़ रुपये हो गई। हालांकि, साइनअप फीस से कंपनी की आय में 44.4 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 5 करोड़ रुपये रही।

कंपनी की वित्तीय स्थिति

वित्त वर्ष 24 के अंत तक, कंपनी के पास 262 करोड़ रुपये की करंट एसेट्स थी, जिसमें से 157 करोड़ रुपये का कैश बैलेंस शामिल है।

एमस्वाइप, जो मुंबई स्थित एक बी2बी भुगतान सेवा प्रदाता है, कार्ड, वॉलेट, मोबाइल भुगतान ऐप, बैंक ऐप, संपर्क रहित भुगतान और क्यूआर कोड भुगतान सहित पीओएस सॉल्यूशंस प्रदान करती है। अब तक इसने निवेशकों से 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का फंड जुटाया है। इसके निवेशकों में प्रमुख कंपनियों जैसे मैट्रिक्स पार्टनर्स, बी कैपिटल, डीएसजी कंज्यूमर पार्टनर्स, एपिक कैपिटल, यूसी-आरएनटी, और ओला शामिल हैं।

भाषा इनपुट के साथ

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited