मुकेश अंबानी के बेटे हो गए सेटल, जानें छोटे भाई अनिल के बच्चे क्या कर रहे हैं

Mukesh Ambani and Anil Ambani Children role: मुकेश अंबानी के आकाश अंबानी, अनंत अंबानी और ईशा अंबानी तीन बच्चे हैं। वहीं अनिल अंबानी के अनमोल अंबानी और अंशुल अंबानी बेटे हैं। इसमें मुकेश अंबानी के तीनों बच्चों की शादी हो चुकी है। जबकि अनिल अंबानी के बड़े बेटे अनमोल अंबानी की शादी हो चुकी है।

आकाश अंबानी और अनमोल अंबानी

Mukesh and Anil Ambani Children role in their business: अंबानी परिवार देश के सबसे अमीर कॉरपोरेट घरानों में से एक है। धीरुभाई अंबानी के बाद रिलायंस ग्रुप उनके दो बेटों मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी में बंट गया। और अब उनकी अगली पीड़ी भी जवान हो गई है। एक तरफ मुकेश अंबानी ने अपने कारोबार को तीनों बच्चों में बांट दिया है। वहीं अनिल अंबानी इस समय कई मुश्किलों का सामना कर रहे हैं।

जब रिलायंस ग्रुप में बंटवारा हुआ था समय दोनों भाइयों की ज्वाइंट नेटवर्थ 7 अरब डॉलर थी। लेकिन 2005 में हुए बंटवारे और आज की स्थिति में काफी बदलाव आ गया है। मुकेश अंबानी जहां 83 अरब डॉलर दौलत के साथ अमीरों की लिस्ट में नौवें पायदान पर पहुंच गए, वही अनिल अंबानी इस समय अमीरों की लिस्ट बाहर हो चुके हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि मुकेश अंबानी अपने साम्राज्य को बढ़ाने और अनिल अंबानी अपने पुराने दिन वापस लाने के लिए क्या तैयारी कर रहे हैं। और उसमें उनके बच्चों की क्या भूमिका है।

मुकेश के तीन तो अनिल अंबानी के 2 बच्चे

End Of Feed