Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी ने दुबई में खरीदा महंगा विला, 1350 करोड़ रुपए में हुई डील

Mukesh Ambani: 84 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी का ये विला इस साल अपने छोटे बेटे अनंत के लिए खरीदे गए 80 मिलियन डॉलर के घर से कुछ ही दूर है। मुकेश अंबानी की ओर सेखरीदी गई दुबई की ये नई प्रॉपर्टी एक प्राइवेट स्पा, इनडोर और आउटडोर पूल के साथ दस बेडरूम का आलीशान विला है।

mukesh ambani

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी। (File Photo)

मुख्य बातें
  1. मुकेश अंबानी ने फिर दुबई के पाम जुमेराह में खरीदी प्रॉपर्टी
  2. 1350 करोड़ रुपए में खरीदा विला
  3. कुवैती टाइकून मोहम्मद अलशाया के परिवार से खरीदा विला
Mukesh Ambani: अरबपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने हाल ही में दुबई (Dubai) के पाम जुमेराह द्वीप पर 163 मिलियन डॉलर (लगभग 1,350 करोड़ रुपए) में एक भव्य और बड़ा विला खरीदा है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ने पिछले हफ्ते कुवैती टाइकून मोहम्मद अलशाया के परिवार से ये विला खरीदा था।

मुकेश अंबानी ने दुबई में खरीदा 1350 करोड़ रुपए में विला

84 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी का ये विला इस साल अपने छोटे बेटे अनंत के लिए खरीदे गए 80 मिलियन डॉलर के घर से कुछ ही दूर है। मुकेश अंबानी की ओर से खरीदी गई दुबई की ये नई प्रॉपर्टी एक प्राइवेट स्पा, इनडोर और आउटडोर पूल के साथ दस बेडरूम का आलीशान विला है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि ये सबसे महंगा सौदा था, जब तक कि सुपर-रिच पाम जुमेराह में एक और विला इस महीने की शुरुआत में 82 मिलियन डॉलर में नहीं खरीदा गया था। विला में दस बेडरूम, 18 बाथरूम, एक व्यायामशाला, एक मूवी थियेटर, बॉलिंग एली, जकूजी और बेसमेंट में 15 कारों की पार्किंग की सुविधा है।

विदेशों में अचल संपत्ति खरीदने की होड़ में हैं मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी पिछले कुछ समय से विदेशों में अचल संपत्ति खरीदने की होड़ में हैं। पिछले साल रिलायंस ने एक रिपोर्ट के अनुसार प्रतिष्ठित यूके कंट्री क्लब स्टोक पार्क को 79 मिलियन डॉलर खर्च करके खरीदा था। विदेशी नागरिक संयुक्त अरब अमीरात की आबादी का 80 प्रतिशत हिस्सा हैं और देश की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार रहे हैं। भारतीयों को दुबई में अचल संपत्ति के शीर्ष खरीदारों में स्थान दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited