Mukesh Ambani की बिटिया को मिली बड़ी जिम्मेदारी: जानिए, अब Isha Ambani क्या करेंगी काम

Isha Ambani Piramal Latest News: आज रिलायंस समूह की जो जियो कंपनी है, वह ईशा (दादा धीरूभाई अंबानी की चहेती) के दिमाग की उपज है। साल 2011 में उन्हें इसे स्थापित करने का आईडिया सूझा था। वह तब येल से मुंबई लौटकर आई थीं।

ईशा अंबानी पीरामल। (फाइल फोटो)

Isha Ambani Piramal Latest News: भारत के जाने-माने कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी पीरामल को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें पिता की कंपनी की वित्तीय सेवा फर्म में निदेशक नियुक्त किया गया है। ईशा के साथ पूर्व नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) राजीव महर्षि को आरआईएल से अलग की गई वित्तीय सेवा कंपनी के निदेशक मंडल में शामिल किया गया।

शनिवार (आठ जुलाई, 2023) को कंपनी की ओर से शेयर बाजार को दी गई सूचना में बताया गया कि जहां कंपनी को अलग करने की प्रभावी तारीख एक जुलाई तय की गई है, वहीं नई कंपनी के शेयर अलॉट करने के लिए 20 जुलाई की तारीख निर्धारित की गई है। नई कंपनी के निदेशक मंडल की सात जुलाई को हुई बैठक में नए निदेशकों की नियुक्ति को मंजूरी दी गई। ईशा मुकेश अंबानी को गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है, जबकि रिलायंस के कार्यकारी अधिकारी अंशुमन ठाकुर भी गैर-कार्यकारी निदेशक बनाए गए।

कंपनी के मुताबिक, पूर्व नौकरशाह महर्षि को आरएसआईएल में पांच साल के लिए स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया। इंडियन बैंक्स एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी सुनील मेहता और पीडब्ल्यूसी के साथ काम कर चुके चार्टर्ड अकाउंटेंट बिमल मनु तन्ना को भी स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया। साथ ही बैंकर हितेश कुमार सेठिया को तीन साल के लिए आरएसआईएल का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया गया।

End Of Feed