Reliance Consumer New Deal: जैम-मायोनीज बनाने वाली कंपनी को खरीद रहे मुकेश अंबानी, HUL-Tata और Cremica से होगी सीधी भिड़ंत

Reliance Consumer New Deal: रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (RCPL) पैकेज्ड फूड ब्रांड SIL को खरीदने जा रही है। SIL के पोर्टफोलियो में कुकिंग पेस्ट, जैम, मायोनीज, बेक्ड बीन्स और चाइनीज सॉस जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं।

Reliance Consumer New Deal

SIL को खरीद रही रिलायंस

मुख्य बातें
  • SIL को खरीद रही रिलायंस
  • बनाती है जैम-मायोनीज
  • टाटा-HUL से होगा मुकाबला

Reliance Consumer New Deal: रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (RCPL) पैकेज्ड फूड ब्रांड SIL को खरीदने जा रही है। SIL के पोर्टफोलियो में कुकिंग पेस्ट, जैम, मायोनीज, बेक्ड बीन्स और चाइनीज सॉस जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं। रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की पैरेंट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है, जिसके चेयरमैन मुकेश अंबानी हैं। बता दें कि बीते कुछ रिलायंस इंडस्ट्रीज ने खुद या अपनी अलग-अलग सब्सिडियरी कंपनियों के जरिए विभिन्न सेक्टरों की कंपनियों को खरीदा है या उनमें हिस्सेदारी खरीदी है। इस प्लान के जरिए रिलायंस ने कई सेक्टरों में एंट्री की है। इसी कड़ी में कंपनी अब SIL को खरीदने जा रही है।

ये भी पढ़ें -

Budget 2025: पहले शाम को पेश किया जाता था बजट, क्यों बदला समय, ये थे दो बड़े कारण

HUL, Tata Consumer और Cremica से होगा मुकाबला

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार डील की औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। पुणे स्थित एसआईएल फूड इंडिया मुख्य रूप से पश्चिमी और दक्षिणी बाजारों में काम करती है, और रिलायंस कंज्यूमर की योजना राष्ट्रीय स्तर पर डिस्ट्रिब्यूशन को बढ़ाने, एचयूएल, टाटा कंज्यूमर और क्रेमिका जैसी कंपनियों के साथ सीधे मुकाबला करने और एफएमसीजी क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत करने की है।

किसके साथ होगी डील

रिलायंस कंज्यूमर एसआईएल के ब्रांड को इसके मौजूदा मालिक फूड सर्विस इंडिया से खरीदेगा। डील कितने की होगी, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। एसआईएल के पास पुणे और बेंगलुरु के पास मैन्युफैक्चरिंग सुविधाएं हैं।

75 साल पुरानी है कंपनी

75 साल पुरानी एसआईएल फ़ूड, जिसे मूल रूप से जेम्स स्मिथ एंड कंपनी के नाम से शुरू किया गया था, को 1993 में मैरिको इंडस्ट्रीज ने खरीद लिया था। मैरिको ने बाद में इसे स्कैंडिक फ़ूड इंडिया को बेच दिया, जो डेनिश बिज़नेस हाउस गुड फ़ूड ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी है।

2021 में फ़ूड सर्विस इंडिया, जो होटलों और रेस्टोरेंट को सीज़निंग और मसालों की सप्लाई करती है, ने एसआईएल फ़ूड को खरीद लिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited