Reliance Consumer New Deal: जैम-मायोनीज बनाने वाली कंपनी को खरीद रहे मुकेश अंबानी, HUL-Tata और Cremica से होगी सीधी भिड़ंत

Reliance Consumer New Deal: रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (RCPL) पैकेज्ड फूड ब्रांड SIL को खरीदने जा रही है। SIL के पोर्टफोलियो में कुकिंग पेस्ट, जैम, मायोनीज, बेक्ड बीन्स और चाइनीज सॉस जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं।

SIL को खरीद रही रिलायंस

मुख्य बातें
  • SIL को खरीद रही रिलायंस
  • बनाती है जैम-मायोनीज
  • टाटा-HUL से होगा मुकाबला

Reliance Consumer New Deal: रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (RCPL) पैकेज्ड फूड ब्रांड SIL को खरीदने जा रही है। SIL के पोर्टफोलियो में कुकिंग पेस्ट, जैम, मायोनीज, बेक्ड बीन्स और चाइनीज सॉस जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं। रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की पैरेंट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है, जिसके चेयरमैन मुकेश अंबानी हैं। बता दें कि बीते कुछ रिलायंस इंडस्ट्रीज ने खुद या अपनी अलग-अलग सब्सिडियरी कंपनियों के जरिए विभिन्न सेक्टरों की कंपनियों को खरीदा है या उनमें हिस्सेदारी खरीदी है। इस प्लान के जरिए रिलायंस ने कई सेक्टरों में एंट्री की है। इसी कड़ी में कंपनी अब SIL को खरीदने जा रही है।

ये भी पढ़ें -

HUL, Tata Consumer और Cremica से होगा मुकाबला

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार डील की औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। पुणे स्थित एसआईएल फूड इंडिया मुख्य रूप से पश्चिमी और दक्षिणी बाजारों में काम करती है, और रिलायंस कंज्यूमर की योजना राष्ट्रीय स्तर पर डिस्ट्रिब्यूशन को बढ़ाने, एचयूएल, टाटा कंज्यूमर और क्रेमिका जैसी कंपनियों के साथ सीधे मुकाबला करने और एफएमसीजी क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत करने की है।

End Of Feed