अंबानी लाए 1 रुपये में OTT का धांसू प्लान; अमेजन, नेटफ्लिक्स को मिल सकती है टक्कर

Jio cinema New Subscription Plans: यह प्लान भारतीय ओटीटी बाजार में घरेलू प्रतिद्वंदियों के अलावा नेटफ्लिक्स, डिज्नी+हॉटस्टार और Amazon Prime वीडियो को टक्कर दे सकता है। पिछले कुछ दिनों से अपने नये प्लान के बारे में जियो प्रमोट कर रही थी और आखिरकार उसने अपने नये प्लान्स को लॉन्च किया है। कंपनी ने एक अन्य 89 रुपये का फैमिली प्लान भी लॉन्च किया है। ये दोनों प्लान एक महीने के लिए होंगे।

JioCinema प्लेटफॉर्म पर अब प्रतिदिन एक रुपये से भी कम खर्च में हॉलीवुड फिल्में और टीवी शो का मजा ले पाएंगे।

Jio cinema New Subscription Plans: मुकेश अंबानी की JioCinema प्लेटफॉर्म पर अब प्रतिदिन एक रुपये से भी कम खर्च में हॉलीवुड फिल्में और टीवी शो का मजा ले पाएंगे। दरअसल जियो ने अपने प्रीमियम यूजर्स के लिए नया 29 रुपये का प्लान लॉन्च किया है, जिसमें ग्राहकों को मौजूदा OTT प्लेटफॉर्म से कम कीमत में मूवी, वेब सीरीज का मजा मिल पाएगा। यह प्लान भारतीय ओटीटी बाजार में घरेलू कंपिटिटर के अलावा नेटफ्लिक्स, डिज्नी + हॉटस्टार और Amazon Prime वीडियो को टक्कर दे सकता है। पिछले कुछ दिनों से अपने नये प्लान के बारे में जियो प्रमोट कर रही थी और आखिरकार उसने अपने नये प्लान्स को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने एक अन्य 89 रुपये का फैमिली प्लान भी लॉन्च किया है। दोनों ही प्लान एक महीने की वैलिडिटी के साथ मिलेंगे। हालांकि जियो सिनेमा यूजर्स बिना किसी पेमेंट के IPL 2024 क्रिकेट मैच देख सकते हैं।

जियो का 29 रुपये के प्लान में क्या मिलेगा

29 रुपये के प्लान में ग्राहक एक ही डिवाइस पर एक्सेस कर पाएंगे। इसमें आपको एडफ्री 4K कंटेंट मिलगा। इस प्लान में जो प्लान आज लॉन्च हो गए हैं। कंपनी ने 2 प्लान लॉन्च किये हैं जो जियो सिनेमा के लिए है। जियो के इन प्लान्स से यूजर्स को एडिशनल बेनेफिट नहीं मिलेंगे। जियो सिनेमा ने 29 रुपये और 89 रुपये के प्लान लॉन्च किये हैं। दोनों ही प्लान एक महीने की वैलिडिटी के साथ मिलेंगे।

End Of Feed