इस मामले में अडानी को पीछे छोड़ अंबानी की कंपनी बनी नंबर 1, देख लें पूरी लिस्ट

2022 Burgundy Private Hurun India 500 list: 2022 बरगंडी प्राइवेट हुरुन 500 की लिस्ट के अनुसार, एनर्जी, रिटेल कारोबार, होटल, रेस्तरां और संबंधित क्षेत्र तथा उपभोक्ता सामान क्षेत्रों की कंपनियों में तीव्र वृद्धि दर्ज की गई।

ambani adani

भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी है रिलायंस, अडानी को मिला यह स्थान

नई दिल्ली। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) देश की सबसे मूल्यवान लिस्टेड कंपनी के रूप में उभरी है। '2022 बरगंडी प्राइवेट हुरुन 500' (2022 Burgundy Private Hurun India 500) की लिस्ट में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी टीसीएस देश की दूसरी और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) भारत की तीसरी सबसे मूल्यवान लिस्टेड कंपनी है।

रिलायंस की वैल्युएशन

2022 बरगंडी प्राइवेट हुरुन 500 के टॉप 10 लिस्ट में शामिल कंपनियों की कुल वैल्यू करीब 226 लाख करोड़ रुपये है। इस बात पर ध्यान दें कि इसमें 17.25 लाख करोड़ रुपये की वैल्युएशन सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज की है। लिस्ट में दूसरे स्थान पर मौजूद TCS की वैल्युएशन 11.68 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है। एचडीएफसी बैंक की बात करें, तो भारत की 500 सबसे अधिक मूल्यवान कंपनियों की लिस्ट के दूसरे संस्करण में 8.33 लाख करोड़ रुपये की वैल्युएशन के साथ यह तीसरे स्थान पर है।

टॉप 10 में ये कंपनियां शामिल

इस लिस्ट में 6.46 लाख करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ इंफोसिस को चौथा स्थान मिला है। 6.33 लाख करोड़ रुपये की वैल्युएशन के साथ आईसीआईसीआई बैंक पांचवें स्थान पर मौजूद है। भारती एयरटेल की वैल्युएशन 4.89 लाख करोड़ रुपये है और यह छठें स्थान पर है। एचडीएफसी लिमिटेड 4.48 लाख करोड़ रुपये के साथ सातवें स्थान पर और ITC 4.32 लाख करोड़ रुपये की वैल्युएशन के साथ आठवें स्थान पर है।

किस स्थान पर हैं अडानी ग्रुप की कंपनियां

2022 बरगंडी प्राइवेट हुरुन 500 लिस्ट के टॉप 10 में भारत के सबसे रईस शख्स गौतम अडानी (Gautam Adani) के अडानी ग्रुप (Adani Group) की दो कंपनियां शामिल हैं। 3.96 लाख करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ अडानी टोटल गैस को नौंवा स्थान मिला है, जबकि 3.81 लाख करोड़ रुपये की वैल्युएशन के साथ अडानी एंटरप्राइजेज इस लिस्ट में 10वें पायदान पर है।

2022 बरगंडी प्राइवेट हुरुन 500 की लिस्ट के अनुसार सॉफ्टवेयर और सर्विस सेक्टर को पिछले साल की तुलना में कुल छह लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उल्लेखनीय है कि इस रिपोर्ट में शामिल कंपनियों के निदेशक मंडल में 16 फीसदी महिलाएं हैं। सबसे ज्यादा अधिक महिला कर्मचारियों के मामले में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने बाजी मारी है। इसमें अकेले 2.1 लाख महिला कर्मचारी हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

डिंपल अलावाधी author

बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली डिंपल की व्यापार में खा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited