Jio के बाद अंबानी करेंगे एक और धमाका ! बिग डिस्काउंट के साथ आप के किचन तक होगी पहुंच

Mukesh Ambani led Reliance unveil big price war: रिलायंस ने हाल ही में नहाने के साबुन, डिटर्जेंट पाउडर और बर्तन धोने वाले साबुन के कई उत्पाद बाजार में लांच किए हैं। जिनकी कीमत मौजूदा कंपनियों के उत्पादों की तुलना में 30-35 फीसदी तक कम हैं।

mukesh ambani soft drink to soap

मुकेश अंबानी की बड़ी तैयारी

Mukesh Ambani led Reliance unveil big price war from soap to soft drink: टेलिकॉम सेक्टर में धमाका करने के बाद मुकेश अंबानी एक और बड़ा धमाका करने जा रहे हैं। और यह धमाका आपकी लाइफ स्टाइल में होगा। जहां वह सॉफ्ट ड्रिंक से लेकर आपके किचन तक पहुंचने की कोशिश में हैं। अंबानी ने इसके लिए वही रणनीति अपनाई है, जो उन्होंने jio के लांच के समय अपनाई थी। इस टेस्टेड रणनीति के जरिए मुकेश अंबानी एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनियों HUL, P&G, पतंजलि, पेप्सी (Pepsi), Coke जैसी कंपनियों के कब्जे वाले बाजार में सेंध लगाने की तैयारी में है। और इसकी शुरूआत उन्होंने बिग डिस्काउंट (Big Discount) के जरिए कर दी है।

30-35 फीसदी डिस्काउंट

रिलायंस ने हाल ही में नहाने के साबुन, डिटर्जेंट पाउडर और बर्तन धोने वाले साबुन के कई उत्पाद बाजार में लांच किए हैं। जिनकी कीमत मौजूदा कंपनियों के उत्पादों की तुलना में 30-35 फीसदी तक कम हैं। इसके पहले रिलायंस ने कैम्पा को भी नए सिरे से बाजार में पेश कर पेप्सी एवं कोक जैसे ब्रांड को टक्कर देने की कोशिश की है।

रिलायंस ने सॉफ्ट ड्रिंक 200 मिली बॉटल के दाम 10 रुपये और आधी लीटर बॉटल के दाम 20 रुपये रखे हैं। इसी तरह नहाने के साबुन की कीमत 25 रुपये रखी है।

यह ठीक वैसी ही रणनीति है जिसमें उसने जिओ के लांचिंग के समय ग्राहकों को एयरटेल, वोडाफोन जैसे टेलिकॉम ऑपरेटर्स को टक्कर देने के लिए सस्ते प्राइस वॉर की शुरुआत की थी। इस रणनीति से टेलिकॉम सेक्टर की तरह एफएमसीजी सेक्टर में भी प्राइस वॉर शुरू हो सकती है। जिसका फायदा आम उपभोक्ताओं को मिल सकता है। रिलायंस की योजना 110 अरब डॉलर साइज वाले एफएमसीजी सेक्टर में एक अहम हिस्सेदारी हासिल करने की है।

रिलायंस तैयार कर रही है बड़ा नेटवर्क

उपभोक्ताओं तक पहुंचने के लिए कंपनी ने एक बड़ा नेटवर्क बनाने की शुरुआत कर दी है। पीटीआई के अनुसार उद्योग जगत से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि वे एक डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क खड़ा कर रहे हैं। जिसमें परंपरागत डीलर एवं स्टॉकिस्ट के साथ बी2बी चैनल भी शामिल होंगे। ग्रुप रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) के पूर्ण स्वामित्व वाली एफएमसीजी RCPL के उत्पाद अभी सिर्फ चुनिंदा बाजारों में ही उपलब्ध है। इसके जरिए वह अखिल भारतीय स्तर पर डीलरशिप नेटवर्क खड़ा करने में लगी हुई है।

टेक्नोपार्क एडवाइजर्स के चेयरमैन अरविंद सिंघल ने कहा कि रिलायंस ने पहले टेलिकॉम क्षेत्र में कम कीमत पर सेवाएं देकर बड़ा उलटफेर किया था और अब वह एफएमसीजी सेक्टर में वही काम करना चाहती है। इसके लिए रिलयांस ने जमीनी तैयारियां काफी अच्छी तरह की हैं और वह निजी उपभोग पर ज्यादा जोर दे रही है। लेकिन यदि उसके उत्पादों की गुणवत्ता थोड़ी भी कम हुई तो वह कामयाब नहीं हो पाएगी।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited