मुकेश अंबानी के रिटेल वेंचर पर 4967 करोड़ का होगा निवेश,अबू धाबी की कंपनी से हुई डील

Reliance Retail-ADIA Deal: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की सब्सिडयरी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड को विदेश से निवेश मिला है। अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी 4966.80 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

ADIA मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल में 0.59 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदेगी।

Reliance Retail-ADIA Deal: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की सब्सिडयरी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड को विदेश से निवेश मिला है। अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी 4966.80 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके जरिए ADIA मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल में 0.59 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदेगी।

यह निवेश से रिलायंस रिटेल की प्री-मनी इक्विटी वैल्यू 8.38 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचती है, जिससे ये देश में इक्विटी वैल्यू के हिसाब से टॉप 4 कंपनियों में से एक बनती है। इस डील में मॉर्गन स्टेनली ने रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के वित्तीय सलाहकार के रूप में काम किया।

ईशा अंबानी हैं डायरेक्टर

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक ईशा अंबानी ने के मुताबिक वह रिलायंस रिटेल में एक निवेशक के तौर पर एडीआईए के लगातार समर्थन से बेहद खुश हैं और उनके साथ अपने संबंधों को और गहरा करने में खुशी हो रही है। बता दें कि रिलायंस रिटेल किराना, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और लाइफस्टाइल के अलावा फार्मा जैसी श्रेणियों में 18,500 से अधिक स्टोर और डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म का संचालन करती है।

End Of Feed