होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Campa Cola: इंटरनेशनल होने जा रही मुकेश अंबानी की Campa Cola, 10000000000 रु हो चुकी है वैल्यू

Campa Cola, Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी Reliance Consumer Products का ब्रांड है कैम्पा कोला (Campa Cola)। Reliance Consumer Products रिलायंस इंडस्ट्रीज की एफएमसीजी यूनिट है। रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट अब कैम्पा कोला का विस्तार करने की योजना बना रही है।

RCPL plans to make campa cola globalRCPL plans to make campa cola globalRCPL plans to make campa cola global

इंटरनेशनल हो जाएगी कैम्पा कोला

मुख्य बातें
  • इंटरनेशनल हो जाएगी कैम्पा कोला
  • रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का बड़ा प्लान
  • 10000000000 रु हो चुकी है वैल्यू

Campa Cola, Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी Reliance Consumer Products का ब्रांड है कैम्पा कोला (Campa Cola)। Reliance Consumer Products रिलायंस इंडस्ट्रीज की एफएमसीजी यूनिट है। रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट अब कैम्पा कोला का विस्तार करने की योजना बना रही है। कंपनी का प्लान इस सॉफ्ट ड्रिंक को न केवल भारत बल्कि ग्लोबल लेवल पर फेमस करना है। आगे जानते हैं कि क्या है रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट का पूरा प्लान।

ये भी पढ़ें -

10 मिलियन आउटलेट खोलने का प्लान

बिजनेसलाइन की एक रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट वित्त वर्ष 2024-25 की समाप्ति तक अपने प्रोडक्ट्स को दस लाख आउटलेट्स के जरिए बेचेगी। कंपनी के दोनों ब्रांड्स, इंडिपेंडेंस और कैंपा, 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुके हैं। साथ ही कुछ अन्य पोर्टफोलियो ब्रांड 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को छूने के करीब हैं।

इंटरनेशनल ब्रांड बनने की ओर बढ़ाए कदम

रिपोर्ट में कहा गया है कि रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट का टार्गेट अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपना विस्तार करने का है। कंपनी अगले तीन सालों में डिस्ट्रिब्यूशन को बढ़ाकर लगभग 5-6 मिलियन करने की योजना बना रही है, जिससे नेशनल लेवल पर इसकी स्थिति मजबूत होगी।

End Of Feed