बायोगैस के पीछे पड़े अडानी-अंबानी, जानें इस कचरे में छिपा है कौन सा खजाना
Reliance & Adani Group Biogas Plant: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 100 कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट (CBG) लगाने की अपनी योजना की घोषणा की है। वहीं अडानी ग्रुप की अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) अगले पांच सालों में पांच सीबीजी प्लांट स्थापित करने की योजना बना रही है।
रिलायंस और अडानी ग्रुप बायोगैस प्लांट
- रिलायंस और अडानी ग्रुप कर रहा बायोगैस पर फोकस
- रिलायंस लगाएगी 100 कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट
- 2030 तक बायोगैस पर हो सकता है 1.75 लाख करोड़ रु का निवेश
Reliance & Adani Group Biogas Plant: भारत बायोगैस (Biogas) के प्रोडक्शन के मामले में काफी आगे है। देश में पहला बायोगैस प्लांट (Biogas Plant) 1897 में ही लग गया था। उस समय एक ब्रिटिश सिविल इंजीनियर चार्ल्स जेम्स ने माटुंगा, बॉम्बे में होमलेस लेपर असाइलम की जल निकासी पर काम किया था। उसके बाद बायोगैस का इस्तेमाल बढ़ता गया और तब से इससे रसोई, कम्युनिटी फैसिलिटीज और डेयरी फार्मों को बिजली मिल रही है।
लेकिन अब साधारण सी लगने वाली बायोगैस ने भारत की कुछ प्रमुख एनर्जी कंपनियों को आकर्षित किया है, जिनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और अडानी ग्रुप (Adani Group) शामिल हैं।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें - इन युवा अरबपति भाइयों ने खेला 100 करोड़ का दांव, नजारा टेक पर है नजर
रिलायंस इंडस्ट्रीज और अडानी ग्रुप का प्लान
पिछले हफ्ते ही रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 100 कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट (CBG) लगाने की अपनी योजना की घोषणा की है। वहीं अडानी ग्रुप की अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) अगले पांच सालों में पांच सीबीजी प्लांट स्थापित करने की योजना बना रही है। साथ ही ये फ्चूर में और भी प्लांट लगाएगी।
क्या है बायोगैस
सीबीजी, अपशिष्ट/बायोमास स्रोतों से उत्पादित होने वाला एक ग्रीन फ्यूल है। इसमें सीएनजी (CNG) जैसी विशेषताएं हैं और इसका उपयोग ऑटोमोटिव, औद्योगिक और कमर्शियल उपयोग के लिए किया जा सकता है।
1.75 लाख करोड़ रु का हो सकता है निवेश
भारतीय बायोगैस एसोसिएशन (आईबीए) के अनुसार, इस सेक्टर में 2030 तक 1.75 लाख करोड़ रु के निवेश पर 5,000 प्लांट स्थापित किए जाएंगे। गेल (GAIL) ने सिटी गैस ग्रिड में सीबीजी शामिल करने का फैसला किया है।
वहीं पिछले महीने आईबीए ने देश में बायोगैस प्लांट का समर्थन करने के लिए जैविक उर्वरक या 'किण्वित जैविक खाद' (Fermented Organic Manure) की उचित और लाभकारी कीमत लगभग 5.5 रु प्रति किलोग्राम तय करने की योजना बनाई है।
सरकार ने भी हाल ही में मार्केट डेवलपमेंट एसिस्टेंस (एमडीए) योजना की घोषणा की, जिसके तहत जैविक उर्वरक को बढ़ावा देने के लिए 1,451 करोड़ रु की मंजूरी दी गई।
इन कंपनियों का भी बायोगैस पर फोकस
पुणे की थर्मैक्स (Thermax) भी बायो-सीएनजी प्रोजेक्ट लगाने के लिए थर्मैक्स बायोएनर्जी सॉल्यूशंस स्थापित करेगी, जिसके लिए इसने एवरएनवायरो रिसोर्स मैनेजमेंट (EverEnviro) के साथ हाथ मिलाया है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार एवरएनवायरो ने अगले कुछ वर्षों में अकेले इस सेक्टर में लगभग 10,000 करोड़ रु के निवेश की योजना बनाई है।
बता दें कि एवरएनवायरो की सब्सिडरी कंपनी ग्रीन ग्रोथ इक्विटी फंड (जीजीईएफ), देश में 14 सीबीजी प्लांट लगाने की योजना बना रही है।
तेल कंपनियां भी पीछे नहीं
ऑयल मार्केटिंग कंपनियाँ भी पीछे नहीं हैं। वे भी इस सेगमेंट पर फोकस कर रही हैं। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (HPCL) और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (BPCL) ने सीबीजी प्लांट लगाने के लिए सैकड़ों लेटर ऑफ इंटेंट जारी किए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Enviro Infra Engineers IPO GMP Vs NTPC Green GMP : इन दो IPO की हर जुबान पर चर्चा! जानें किस पर होगी ज्यादा कमाई
Saturday Banks Holiday: क्या महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट के दिन शनिवार, 23 नवंबर को बैंक बंद हैं?
NTPC Green Energy IPO Allotment Status Online: एनटीपीसी ग्रीन आईपीओ का कब होगा अलॉटमेंट, जानें कैसे चेक करें NTPC Green Energy IPO Allotment
Silver ETFs: सिल्वर ETF पर लट्टू हुए लोग; अक्टूबर में चार गुना बढ़कर 12331 करोड़ रुपये हुआ निवेश
Insurance: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया करेगा इंश्योरेंस कारोबार, RBI से मिली मंजूरी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited