बायोगैस के पीछे पड़े अडानी-अंबानी, जानें इस कचरे में छिपा है कौन सा खजाना

Reliance & Adani Group Biogas Plant: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 100 कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट (CBG) लगाने की अपनी योजना की घोषणा की है। वहीं अडानी ग्रुप की अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) अगले पांच सालों में पांच सीबीजी प्लांट स्थापित करने की योजना बना रही है।

रिलायंस और अडानी ग्रुप बायोगैस प्लांट

मुख्य बातें
  • रिलायंस और अडानी ग्रुप कर रहा बायोगैस पर फोकस
  • रिलायंस लगाएगी 100 कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट
  • 2030 तक बायोगैस पर हो सकता है 1.75 लाख करोड़ रु का निवेश
Reliance & Adani Group Biogas Plant: भारत बायोगैस (Biogas) के प्रोडक्शन के मामले में काफी आगे है। देश में पहला बायोगैस प्लांट (Biogas Plant) 1897 में ही लग गया था। उस समय एक ब्रिटिश सिविल इंजीनियर चार्ल्स जेम्स ने माटुंगा, बॉम्बे में होमलेस लेपर असाइलम की जल निकासी पर काम किया था। उसके बाद बायोगैस का इस्तेमाल बढ़ता गया और तब से इससे रसोई, कम्युनिटी फैसिलिटीज और डेयरी फार्मों को बिजली मिल रही है।
संबंधित खबरें
लेकिन अब साधारण सी लगने वाली बायोगैस ने भारत की कुछ प्रमुख एनर्जी कंपनियों को आकर्षित किया है, जिनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और अडानी ग्रुप (Adani Group) शामिल हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed