Dharma Productions: करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी खरीद सकते हैं मुकेश अंबानी, कंटेंट प्रोडक्शन पोर्टफोलियो बनेगा मजबूत

Reliance-Dharma Productions Deal: करण जौहर पिछले कुछ समय से धर्मा में अपनी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे हैं, लेकिन वैल्युएशन पर असहमति के कारण बात नहीं बन पाई है। धर्मा प्रोडक्शन्स में करण जौहर की 90.7% और उनकी माँ हीरू की 9.24% हिस्सेदारी है।

रिलायंस-धर्मा प्रोडक्शंस डील

मुख्य बातें
  • धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी खरीद सकती है RIL
  • धर्मा प्रोडक्शंस में करण जोहर की 90% हिस्सेदारी
  • दोनों के बीच बातचीत की रिपोर्ट

Reliance-Dharma Productions Deal: रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) बॉलीवुड प्रॉड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन्स में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। इस डील से तेल से लेकर टेलीकॉम तक के सेक्टर में कारोबार करने वाले रिलायंस ग्रुप की इंडियन कंटेंट प्रोडक्शन इंडस्ट्री में स्थिति मजबूत होगी। ये सौदा कितनी हिस्सेदारी के लिए हो सकता है, फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें -

करण जौहर के पास कितनी हिस्सेदारी

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार करण जौहर पिछले कुछ समय से धर्मा में अपनी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे हैं, लेकिन वैल्युएशन पर असहमति के कारण बात नहीं बन पाई है। धर्मा प्रोडक्शन्स में करण जौहर की 90.7% और उनकी माँ हीरू की 9.24% हिस्सेदारी है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार अब रिलायंस इसमें कुछ हिस्सेदारी खरीद सकती है।

End Of Feed