Dharma Productions: करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी खरीद सकते हैं मुकेश अंबानी, कंटेंट प्रोडक्शन पोर्टफोलियो बनेगा मजबूत
Reliance-Dharma Productions Deal: करण जौहर पिछले कुछ समय से धर्मा में अपनी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे हैं, लेकिन वैल्युएशन पर असहमति के कारण बात नहीं बन पाई है। धर्मा प्रोडक्शन्स में करण जौहर की 90.7% और उनकी माँ हीरू की 9.24% हिस्सेदारी है।
रिलायंस-धर्मा प्रोडक्शंस डील
- धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी खरीद सकती है RIL
- धर्मा प्रोडक्शंस में करण जोहर की 90% हिस्सेदारी
- दोनों के बीच बातचीत की रिपोर्ट
Reliance-Dharma Productions Deal: रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) बॉलीवुड प्रॉड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन्स में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। इस डील से तेल से लेकर टेलीकॉम तक के सेक्टर में कारोबार करने वाले रिलायंस ग्रुप की इंडियन कंटेंट प्रोडक्शन इंडस्ट्री में स्थिति मजबूत होगी। ये सौदा कितनी हिस्सेदारी के लिए हो सकता है, फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ें -
करण जौहर के पास कितनी हिस्सेदारी
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार करण जौहर पिछले कुछ समय से धर्मा में अपनी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे हैं, लेकिन वैल्युएशन पर असहमति के कारण बात नहीं बन पाई है। धर्मा प्रोडक्शन्स में करण जौहर की 90.7% और उनकी माँ हीरू की 9.24% हिस्सेदारी है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार अब रिलायंस इसमें कुछ हिस्सेदारी खरीद सकती है।
बालाजी टेलीफिल्म्स में भी हिस्सेदारी खरीदी
इससे पहले आरआईएल ने बालाजी में भी थोड़ी हिस्सेदारी खरीदी थी। धर्मा में भी इसी तरह की व्यवस्था की जा सकती है। इस संभावित हिस्सेदारी खरीद से रिलायंस के कंटेंट प्रोडक्शन पोर्टफोलियो को बढ़ावा मिलेगा, जिसमें वर्तमान में जियो स्टूडियो, वायकॉम 18 स्टूडियो, कोलोसियम मीडिया और बालाजी में हिस्सेदारी शामिल है।
जियो स्टूडियोज का कमाल
जियो स्टूडियोज, जो अब भारत का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो है, ने वित्त वर्ष 24 में बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपये कमाए। मैडॉक फिल्म्स के साथ इसकी को-प्रोडक्शन में बनी स्त्री 2, अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार कई फिल्म प्रोडक्शन हाउस महामारी के बाद से फाइनेंशियल स्ट्रेस को दूर करने के लिए फंड जुटाने की योजना पर विचार कर रहे हैं। लोग अब ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ भी स्विच कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited