मुकेश अंबानी की Jio Financial का एक और धमाका, करोड़ों लोगो को देगी कई स्पेशल सर्विस

Jio Financial-BlackRock Joint Venture: जियो फाइनेंशियल और ब्लैकरॉक के जॉइंट वेंचर का नाम जियो ब्लैकरॉक (Jio BlackRock) है। दोनों कंपनियों की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि जियो ब्लैकरॉक जेवी देश में एसेट मैनैजमेंट बिजनेस में उतरेगा।

जियो फाइनेंशियल का ब्लैकरॉक जॉइंट वेंचर

मुख्य बातें
  • जियो फाइनेंशियल ने मिलाया ब्लैकरॉक से हाथ
  • तैयार किया गया है जॉइंट वेंचर
  • दोनों की होगी 50-50 फीसदी हिस्सेदारी

Jio Financial-BlackRock Joint Venture: अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) की फाइनेंशियल सर्विस कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Jio Financial Services Ltd) या जेएफएसएल और ब्लैकरॉक (Blackrock) ने 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी वाला एक जॉइंट वेंचर (जेवी) स्थापित करेंगी। ये घोषणा करते हुए कहा गया कि दोनों कंपनियां इसमें 15-15 करोड़ डॉलर (1230-1230 करोड़ रु) का निवेश करेंगी।

ब्लैकरॉक न्यूयॉर्क शहर में स्थित एक अमेरिकी मल्टीनेशनल निवेश कंपनी है।

क्या होगा जेवी का नाम

जियो फाइनेंशियल और ब्लैकरॉक के जेवी का नाम जियो ब्लैकरॉक (Jio BlackRock) है। दोनों कंपनियों की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि जियो ब्लैकरॉक जेवी देश में एसेट मैनैजमेंट बिजनेस में उतरेगा। इस साझेदारी के जरिये भारत की एसेट मैनेजमेंट इंडस्ट्री में बड़े बदलाव लाने का इरादा जताया गया है।

End Of Feed