होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Reliance Industries, IPL: मुकेश अंबानी की रिलायंस ने IPL विज्ञापनों के लिए लॉन्च किया ब्रेन मैपिंग सिस्टम, स्पोर्ट्स मार्केटिंग में होगा बड़ा कदम

Mukesh Ambani, Brain Mapping Technology: मुकेश अंबानी के रिलायंस ग्रुप ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए विज्ञापन रणनीति को बेहतर बनाने के लिए 'ब्रेन मैपिंग' टेक्नोलॉजी शुरू की है। माना जा रहा है कि ये टेक्नोलॉजी स्पोर्ट्स मार्केटिंग में एक क्रांति ला सकती है।

Reliance launched brain mapping systemReliance launched brain mapping systemReliance launched brain mapping system

रिलायंस ने लॉन्च किया ब्रेन मैपिंग सिस्टम

मुख्य बातें
  • मुकेश अंबानी की रिलायंस की नई पहल
  • IPL विज्ञापनों के लिए ब्रेन मैपिंग लॉन्च
  • स्पोर्ट्स मार्केटिंग में बड़ा कदम

Mukesh Ambani, Brain Mapping Technology: मुकेश अंबानी के रिलायंस ग्रुप ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए विज्ञापन रणनीति को बेहतर बनाने के लिए 'ब्रेन मैपिंग' टेक्नोलॉजी शुरू की है। माना जा रहा है कि ये टेक्नोलॉजी स्पोर्ट्स मार्केटिंग में एक क्रांति ला सकती है। यह इनोवेटिव नजरिया कंज्यूमर बिहेवियर, विशेष रूप से आईपीएल विज्ञापनों के साथ दर्शकों के जुड़ाव के मामले में गहरी जानकारी प्राप्त करने के लिए न्यूरोसाइंस में लेटेस्ट एडवांस्टमेंट्स का फायदा उठाएगा।

ये भी पढ़ें -

10 बिलियन डॉलर पर पहुंचे आईपीएल ब्रॉडकास्ट राइट्स

आईपीएल के लिए न्यूरोमार्केटिंग टेक्नोलॉजी अपनाने का रिलायंस का फैसला स्पोर्ट्स मार्केटिंग के नजरिए में एक बड़ा बदलाव दर्शाता है। आईपीएल ब्रॉडकास्ट राइट्स 10 बिलियन डॉलर के करीब पहुंचने के साथ, दमदार विज्ञापन सॉल्यूशन देने का दबाव भी है, जो अच्छी खासी कमाई करा सकता है।

IPL के दौरान दिखाए जाने वाले एड

कई ब्रेन मैपिंग स्टडीज के जरिए रिलायंस ने पाया कि आईपीएल मैचों के दौरान स्ट्रीम किए गए विज्ञापन YouTube और Instagram जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों की तुलना में चार गुना अधिक एंगेजमेंट प्राप्त करते हैं, जिससे वे विज्ञापन देने वालों के लिए अत्यधिक आकर्षक बन जाते हैं।

End Of Feed