मुकेश अंबानी की फेवरेट बनीं आलिया भट्ट, 350 करोड़ का लगाएंगे दांव

Reliance To Acquire Ed-a-Mamma: रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के चाइल्ड वियर ब्रांड एड-ए-मम्मा को खरीद सकती है। ये डील 300-350 करोड़ रु में हो सकती है। रिलायंस और एड-ए-मम्मा के बीच बातचीत लास्ट फेज में है।

Reliance To Acquire Ed-a-Mamma

एड-ए-मम्मा को खरीद सकती है रिलायंस

मुख्य बातें
  • मुकेश अंबानी और आलिया भट्ट की कंपनियों में हो सकती है डील
  • आलिया भट्ट का ब्रांड खरीद सकती है रिलायंस
  • 350 करोड़ रु में हो सकती है डील

Reliance To Acquire Ed-a-Mamma: रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड (Reliance Brands) एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के चाइल्ड वियर ब्रांड एड-ए-मम्मा (Ed-a-Mamma) को खरीद सकती है। ये डील 300-350 करोड़ रु में हो सकती है।

रिलायंस ब्रांड्स, रिलायंस रिटेल वेंचर्स (Reliance Ventures) की सब्सिडियरी कंपनी है, जो मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के रिलायंस ग्रुप की रिटेल बिजनेस होल्डिंग कंपनी है।

ये भी पढ़ें - अंग्रेजों के कपड़े धोने के पाउडर का कमाल, बना 8200 करोड़ रु का ब्रांड, इस बंदरगाह से खास नाता

कितनी है ब्रांड वैल्यू

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एड-ए-मम्मा 150 करोड़ रु से अधिक का ब्रांड है, और मुख्य रूप से ऑनलाइन बिक्री करता है। इसे खरीदने से रिलायंस के चाइल्ड वियर पोर्टफोलियो को मजबूती मिलने की उम्मीद है।

देश की सबसे बड़ी रिटेलर इस समय मुख्य रूप से वैल्यू फैशन चेन ट्रेंड्स (Trends) के साथ-साथ मदरकेयर (Mothercare) के जरिए ऑपरेट करती है, जिसके लिए भारत में रिलायंस ब्रांड्स के पास राइट्स हैं।

किन प्लेटफॉर्म्स पर बिकते हैं एड-ए-मम्मा के प्रोडक्ट

  • मिंत्रा (Myntra)
  • अजियो (Ajio)
  • फर्स्टक्राई (FirstCry)
  • अमेजन (Amazon)
  • टाटा क्लिक (Tata CliQ)
  • ब्रांड के अपने वेबस्टोर और रिटेल चेन
  • लाइफस्टाइल और शॉपर्स स्टॉप जैसी रिटेल चेन्स

आलिया भट्ट हैं डायरेक्टर

एटरनलिया क्रिएटिव एंड मर्चेंडाइजिंग (Eternalia Creative and Merchandising) एड-ए-मम्मा को ऑपरेट करती है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज को दी गई जानकारी के मुताबिक भट्ट एटरनलिया में डायरेक्टर हैं।

कब हुई एड-ए-मम्मा की शुरुआत

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस और एड-ए-मम्मा के बीच बातचीत लास्ट फेज में है और अगले सात से 10 दिनों में डील पर साइन होने की संभावना है। एड-ए-मम्मा की शुरुआत 2020 में हुई थी और बाद में इसके प्रोडक्ट्स में टीनेज और मैटरनिटी सेगमेंट को शामिल किया गया।

रिलायंस ब्रांड्स ग्रुप का रिटेल वेंचर है जो लक्जरी, ब्रिज-टू-लक्जरी, हाई प्रीमियम और हाई स्ट्रीट लाइफस्टाइल जैसे अरमानी एक्सचेंज, डीजल, गैस, ह्यूगो बॉस, हैमलीज़ जैसे फैशन ब्रांड्स के साथ साझेदारी किए हुए है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited