रिलांयस से कमाई के लालच में कट गई जेब, शेयर को लेकर कभी न करें ये गलती
Reliance Retail Pay Out Price: ग्रे मार्केट दरअसल नॉन-लिस्टेड मार्केट है। ग्रे मार्केट वह जगह है जहां किसी कंपनी के शेयर आधिकारिक ट्रेडिंग चैनलों से अलग ही खरीदे और बेचे जाते हैं। ग्रे मार्केट में ट्रेड करने के इच्छुक निवेशक को एक लोकल डीलर ढूंढना होता है जो खरीदार और विक्रेता को ढूंढने में मदद करेगा।
रिलायंस रिटेल के शेयरधारकों को नुकसान
- रिलायंस रिटेल के शेयरधारक परेशान
- पेआउट पर हो रहा 60 फीसदी तक नुकसान
- ग्रे मार्केट में शेयर खरीदने वालों को होगा नुकसान
बता दें कि रिलायंस रिटेल अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की सब्सिडियरी और प्रमुख रिटेलर कंपनी है।
कितने पर खरीदा था शेयर और क्या है ग्रे मार्केट
ग्रे मार्केट दरअसल नॉन-लिस्टेड मार्केट है। ग्रे मार्केट वह जगह है जहां किसी कंपनी के शेयर आधिकारिक ट्रेडिंग चैनलों से अलग ही खरीदे और बेचे जाते हैं। ग्रे मार्केट में ट्रेड करने के इच्छुक निवेशक को एक लोकल डीलर ढूंढना होता है जो खरीदार और विक्रेता को ढूंढने में मदद करेगा।
कुछ लोगों ने रिलायंस रिटेल के शेयर 3400 रु तक में खरीदे थे, जबकि 3 दिन पहले तक ग्रे मार्केट में शेयर का रेट 2500-2700 रु था।
रिलायंस रिटेल का शेयर कराएगा नुकसान
शेयर को लेकर न करें ये गलती
कुछ लोग रिलायंस रिटेल के शेयर की कीमत अचानक गिरने को लेकर परेशान हैं और ट्वीटर पर इसकी शिकायत भी कर रहे हैं। दरअसल ग्रे मार्केट एक अनरेगुलेटेड मार्केट है, जहां सारे ट्रेड आपसी सहमति से होते हैं। रेगुलेटरी बॉडी सेबी, बीएसई या एनएसई कोई भी इसमें इंवॉल्व नहीं होते। इसलिए शेयर खरीदने के लिए ग्रे मार्केट के बजाय लिस्टेड प्लेटफॉर्म बेहतर हैं।
लिस्टेड प्लेटफॉर्म जैसे कि बीएसई-एनएसई पर आपको लिक्विडिटी मिलेगी। यानी आप इंस्टैंट शेयर खरीद या बेच सकते हैं।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक कंपनी के शेयर की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited