Centro Stores: मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल बंद करेगी अपने खास 80 स्टोर्स, आखिर क्या है वजह

Centro Stores: रिलायंस रिटेल देश भर में सेंट्रो डिपार्टमेंट चेन स्टोर्स को अस्थायी तौर पर बंद कर रही है। TV9 भारतवर्ष की एक रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस तीन स्टोर बंद कर चुकी है। वहीं नवंबर के अंत तक दो दर्जन और स्टोर बंद करेगी।

Reliance Retail will close 80 Centro stores

रिलायंस रिटेल 80 सेंट्रो स्टोर बंद करेगी

मुख्य बातें
  • रिलायंस रिटेल का बड़ा प्लान
  • बंद करेगी 80 सेंट्रो स्टोर्स
  • मुकेश अंबानी की है रिलायंस रिटेल

Centro Stores: अभी दो साल पहले ही मुकेश अंबानी ने सेंट्रो स्टोर्स लॉन्च किए थे, लेकिन अब रिलायंस रिटेल देश भर में मौजूद इसके 80 स्टोर्स को बंद करने जा रही है। सितंबर 2022 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिटेल सेगमेंट ने फ्यूचर ग्रुप के सेंट्रल स्टोर्स को सेंट्रो के नाम से रीब्रांड किया था। मगर अब कंपनी इनमें से कई आउटलेट्स को बंद करने जा रही है। हालांकि इन्हें हमेशा के लिए नहीं बल्कि अस्थायी तौर पर बंद किया जा रहा है। मगर आखिर इसके पीछे वजह क्या है, आगे जानिए।

ये भी पढ़ें -

Durga Co-op Urban Bank: RBI ने रद्द कर दिया इस बैंक का लाइसेंस, कहीं आपका अकाउंट तो इसमें नहीं

क्यों बंद हो रहे हैं स्टोर

रिलायंस रिटेल देश भर में सेंट्रो डिपार्टमेंट चेन स्टोर्स को अस्थायी तौर पर बंद कर रही है। TV9 भारतवर्ष की एक रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस तीन स्टोर बंद कर चुकी है। वहीं नवंबर के अंत तक दो दर्जन और स्टोर बंद करेगी।

गौरतलब है कि कंपनी रेनोवेशन और फॉर्मेट रिस्ट्रक्चरिंग के मद्देनजर अपनी इन्वेंट्री और फिक्स्चर वापस बुला रही है। कंपनी का प्लान अपने ब्रांड और लेबल को नए फॉर्मेट में फिर से स्थापित करने का है।

ये है रिलायंस का पूरा प्लान

ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस रिटेल ने रीमॉडलिंग प्रोसेस के तहत देश भर में अपने सभी सेंट्रो आउटलेट्स पर ऑपरेशन बंद करने का फैसला किया है। इन स्टोर्स पर सामानों की डिस्प्ले, स्टोरेज और बिक्री अस्थायी रूप से रोकी जाएगी।

हालांकि, यह साफ नहीं है कि स्टोर फिर से खुलने पर रिलायंस रिटेल मौजूदा लोकल और ग्लोबल ब्रांड्स को फिर से इंटीग्रेट करेगी या नहीं। ये योजना अपने खुद के ब्रांड्स पर फोकस करते हुए "शॉप-इन-शॉप" मॉडल के लिए जगह का उपयोग करने की है।

रिलायंस ने 80 इंटरनेशनल ब्रांड्स के साथ साझेदारी की है, जिसमें GAP और सुपरड्राई जैसे बड़े नाम शामिल हैं। कंपनी के अपने ब्रांड भी हैं। इनमें अज़ोर्टे और यूस्टा शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited