Mukesh Ambani Security: भारत समेत विदेशों में भी अब मुकेश अंबानी को मिलेगी Z+ Security, परिवार भी होगा इसमें कवर

Mukesh Ambani Security: मंगलवार को ही मुकेश अंबानी के घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मुकेश अंबानी का परिवार को हमेशा से जान का खतरा बना रहा है। यही कारण है कि सरकार की ओर से उन्हें जेड प्लस सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही दी गई थी। हालांकि इसे लेकर कई विवाद हैं और मामला कोर्ट में भी लंबित है।

मुकेश अंबानी को विदेशों में भी मिलेगी जेड प्लस सुरक्षा

Mukesh Ambani Security: रिलाइंंस इंडस्ट्री के मुखिया मुकेश अंबानी को अब विदेशों में भी जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को यह आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को केंद्र से कहा कि भारत के साथ-साथ विदेशों में भी मुकेश अंबानी और उनके परिवार को अपने खर्चे पर जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस सुरक्षा का खर्चा खुद मुकेश अंबानी उठाएंगे। शीर्ष अदालत में एक मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस कृष्ण मुरारी और जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की पीठ ने कहा कि जब मुकेश अंबानी और उनका परिवार भारत के भीतर है, तब महाराष्ट्र सरकार और गृह मंत्रालय उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हैं। जब वे विदेश यात्रा कर रहे हों तो गृह मंत्रालय उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा।

End of Article
शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें

Follow Us:
End Of Feed