मुकेश अंबानी ने जितना पैसा कमाने में आधे से ज्यादा जिंदगी निकाल दी, उससे ज्यादा तो इस शख्स ने 8.5 साल में कमा लिया

Mukesh Ambani Reliance vs Billy Markus Dogecoin: एशिया के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी 65 साल के हैं और उनका नेट वर्थ 83.4 बिलियन डॉलर है। इतनी संपत्ति बनाने में आधे से भी ज्यादा मुकेश अंबानी की आधे से भी ज्यादा जिंदगी निकल गई। इतना ही नहीं, रिलायंस की कामयाबी में उनके पिता धीरूभाई अंबानी का भी बहुत बड़ा योगदान है।

मुकेश अंबानी दुनिया के 9वें और एशिया के सबसे धनी व्यक्ति हैं। उनकी नेट वर्थ 83.4 बिलियन डॉलर है।

मुख्य बातें
  • एशिया के पहले और दुनिया के 9वें सबसे धनी हैं मुकेश अंबानी
  • मुकेश अंबानी का मौजूदा नेट वर्थ 83.4 बिलियन डॉलर है
  • डॉजकॉइन के क्रिएटर बिली मार्कस ने एक बड़ा खुलासा किया है

Mukesh Ambani Reliance vs Billy Markus Dogecoin: आपको जानकर हैरानी होगी कि 65 साल की उम्र में मुकेश अंबानी की जितनी नेट वर्थ है, एक शख्स के प्रोडक्ट का मार्केट कैप कभी इससे भी ज्यादा पहुंच गया था। हम बात कर रहे हैं डॉजकॉइन क्रिप्टोकरेंसी के क्रिएटर बिली मार्कस की। डॉजकॉइन क्रिप्टोकरेंसी बनाने वाले बिली मार्कस ने ट्विटर पर एक ट्वीट के जवाब में लिखते हुए बताया कि उन्होंने कुछ ही घंटों में एक क्रिप्टोकरेंसी बनाया और प्रोजेक्ट को छोड़ दिया। इसके करीब 8.5 साल बाद डॉजकॉइन क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप एक दिन 90 बिलियन डॉलर पर ट्रेड करने लगा।

मुकेश अंबानी एशिया के सबसे धनी व्यक्ति

भारत के साथ-साथ एशिया के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी का कुल नेटवर्थ 83.4 बिलियन डॉलर है। 83.4 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी दुनिया के 9वें सबसे धनी व्यक्ति हैं। हालांकि, मुकेश अंबानी की इस नेटवर्थ में उनके पिता धीरूभाई अंबानी का सबसे बड़ा रोल है क्योंकि धीरूभाई ने ही भारत की सबसे बड़ी कंपनी की नींव रखी थी। हालांकि, पिता द्वारा स्थापित की गई कंपनी को नई ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए मुकेश अंबानी ने अपना आधे सा ज्यादा जीवन लगा दिया।

End Of Feed