World Biggest Data Centre: भारत के इस शहर में दुनिया का सबसे बड़ा डेटा सेंटर बनाएगी मुकेश अंबानी की रिलायंस! जानिए डिटेल

World Biggest Data Centre Jamnagar: एशिया के सबसे अमीर आदमी अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस भारत में दुनिया का सबसे बड़ा डेटा सेंटर स्थापित करने जा रहे हैं।

जामनगर में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा डेटा सेंटर

World Biggest Data Centre Jamnagar: भारत में जल्द ही दुनिया का सबसे बड़ा डेटा सेंटर बन सकता है! ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेवाओं की बढ़ती मांग को भुनाने के लिए, अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस भारत में दुनिया का सबसे बड़ा डेटा सेंटर स्थापित करने की प्लानिंग कर रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि रिलायंस ग्रुप Nvidia के पावरफुल AI सेमीकंडक्टर खरीद रहा है और गुजरात के जामनगर में एक डेटा सेंटर स्थापित कर रहा है। अमेरिका स्थित एनवीडिया AI तकनीक में अग्रणी वैश्विक कंपनियों में से एक है। रिपोर्ट में कहा गया है कि रिलायंस तीन गीगावाट की क्षमता का लक्ष्य बना रहा है। एक बार डेटा सेंटर चालू हो जाने के बाद, यह सबसे बड़े मौजूदा डेटा सेंटर को पीछे छोड़ देगा, जिसकी क्षमता एक गीगावाट से कम होगी।

जामनगर में रिलायंस का नया डेटा सेंटर, जो रिन्युअल एनर्जी सोर्स को यथासंभव अधिकतम सीमा तक एकीकृत करेगा। सौर, ग्रीन हाइड्रोजन और विंड प्रोजेक्ट को शामिल करेगा। लगातार बिजली की आपूर्ति के लिए, फैसिलिटी को बैटरी सिस्टम और जीवाश्म ईंधन जैसे सप्लिमेंट्री रिसोर्से की जरुरत होगी। जामनगर में रिलायंस का नया डेटा सेंटर न केवल भारत के एआई इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देगा, बल्कि भारत की मौजूदा डेटा सेंटर क्षमता को तीन गुना कर देगा, जो एक गीगावाट से कम है।

इससे पहले अक्टूबर 2024 में मुंबई में NVIDIA AI शिखर सम्मेलन के दौरान NVIDIA के सीईओ जेन्सन हुआंग ने भारत में अत्याधुनिक AI बुनियादी ढांचे की स्थापना के लिए मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ एक नई साझेदारी की घोषणा की थी। उस समय मुकेश अंबानी ने कहा था कि 'भारत में दुनिया के सबसे बड़े इंटेलिजेंस मार्केट में से एक बनने की क्षमता है

End Of Feed