Mukka Proteins IPO: 57% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ मुक्का प्रोटीन्स का शेयर, 44 रु पर की शुरुआत

Mukka Proteins IPO Listing: मुक्का प्रोटीन्स के आईपीओ में शेयरों का फाइनल प्राइस 28 रु फिक्स हुआ। आईपीओ वॉच के अनुसार इसका जीएमपी 35 रु चल रहा छा। इसकी लिस्टिंग 44 रु पर हुई है।

मुक्का प्रोटीन्स आईपीओ लिस्टिंग

मुख्य बातें
  • मुक्का प्रोटीन्स का शेयर आज होगा लिस्ट
  • 125 फीसदी चल रहा है जीएमपी
  • 4 मार्च को बंद हुआ था पब्लिक इश्यू

Mukka Proteins IPO Listing: आज मुक्का प्रोटीन्स का शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हुआ। इसका आईपीओ 29 फरवरी को खुलकर 4 मार्च को बंद हुआ। इसके आईपीओ को अच्छा रेस्पॉन्स मिला। मुक्का प्रोटीन्स का आईपीओ 137 गुना सब्सक्राइब किया गया। इस शानदार रेस्पॉन्स के बीच कंपनी के शेयर का जीएमपी (GMP) या ग्रे-मार्केट प्रीमियम भी बहुत हाई-फाई चल रहा था। इसका शेयर बीएसई पर 57 फीसदी प्रीमियम के साथ 44 रु पर लिस्ट हुआ है।

ये भी पढ़ें -

35 रु है जीएमपी

मुक्का प्रोटीन्स के आईपीओ में शेयरों का फाइनल प्राइस 28 रु फिक्स हुआ। आईपीओ वॉच के अनुसार इसका जीएमपी 35 रु चल रहा है। यानी इसकी लिस्टिंग 63 रु पर हो सकती है। इससे निवेशकों को लिस्टिंग पर 125 फीसदी रिटर्न मिलेगा।

End Of Feed