IPO Opens Today: मुक्का प्रोटीन्स और एमवीके एग्रो फूड प्रोडक्ट के आईपीओ खुले, चेक करें GMP समेत बाकी डिटेल
Mukka Proteins And M.V.K. Agro Food Product IPO: एम.वी.के. एग्रो फूड प्रोडक्ट का आईपीओ 29 फरवरी से 04 मार्च तक के लिए खुलेगा। उसके बाद इसकी लिस्टिंग 07 मार्च को होगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस 120 रु का है। वहीं कंपनी आईपीओ के जरिए 65.88 करोड़ रु जुटाएगी।
मुक्का प्रोटीन्स और एम.वी.के. एग्रो फूड प्रोडक्ट आईपीओ
मुख्य बातें
- आज से खुले 2 आईपीओ
- मुक्का प्रोटीन्स का जीएमपी दे रहा प्रॉफिट का संकेत
- एमवीके एग्रो फूड प्रोडक्ट का GMP भी पॉजिटिव
Mukka Proteins And M.V.K. Agro Food Product IPO: गुरुवार 29 फरवरी से दो आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गए हैं। इनमें मुक्का प्रोटीन्स और एमवीके एग्रो फूड प्रोडक्ट शामिल हैं। इन दोनों कंपनियों का ग्रे-मार्केट प्रीमियम आईपीओ के पहले ही दिन अच्छे प्रॉफिट का संकेत दे रहा है। हालांकि इन दोनों के आईपीओ को पहले दिन दोपहर दो बजे तक बहुत अधिक सब्सक्रिप्शन नहीं मिला है। दो बजे तक मुक्का प्रोटीन्स का आईपीओ 1.22 गुना और एमवीके एग्रो फूड प्रोडक्ट का आईपीओ 0.44 गुना ही सब्सक्राइब हुआ है। आगे जानिए इन दोनों का GMP कितना है।
ये भी पढ़ें -
एम.वी.के. एग्रो फूड प्रोडक्ट
इसका आईपीओ 29 फरवरी से 04 मार्च तक के लिए खुलेगा। उसके बाद इसकी लिस्टिंग 07 मार्च को होगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस 120 रु का है। वहीं कंपनी आईपीओ के जरिए 65.88 करोड़ रु जुटाएगी।
इसके आईपीओ में 1200 शेयरों की लॉट साइज है। यानी कम से कम 1200 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन किया जा सकता है। ये एक एसएमई आईपीओ है।
मुक्का प्रोटीन्स
इसका आईपीओ 29 फरवरी से 04 मार्च तक के लिए खुलेगा। उसके बाद इसकी लिस्टिंग 07 मार्च को होगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड अभी फिक्स नहीं है। ये एक मेनबोर्ड आईपीओ है।
कितना है जीएमपी
आईपीओ वॉच के अनुसार मुक्का प्रोटीन्स का जीएमपी इस समय 17 रु है, जबकि एमवीके एग्रो फूड प्रोडक्ट का जीएमपी 30 रु चल रहा है। मगर ध्यान रहे कि लिस्टिंग तक किसी कंपनी का जीएमपी घट-बढ़ भी सकता है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited