Hot Stock: रॉकेट की स्पीड से बढ़ रहा ये 13 रुपये का शेयर, शानदार Q4 Results से मिला फ्यूल
Multibagger Stock: के प्ले इंडिया लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार 4 मई को 5 प्रतिशत का ऊपरी सर्किट लगा और यह 13.27 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। शेयर ने इस दौरान 13.27 रुपये हाई और 12.71 रुपये का लो लेवल बनाया। अभी ओके प्ले इंडिया का मार्केट कैप 384 करोड़ रुपये है। यह स्टॉक अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 9.35 रुपये प्रति शेयर से 42 प्रतिशत ऊपर है।
Mulibagger Stock, OK PLAY INDIA
Multibagger Stock: खिलौना बनाने वाली एक कंपनी ओके प्ले इंडिया लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को अपर सर्किट लगा। जिसके बाद यह शेयर चर्चा में है। इतना है नहीं यदि पिछले कुछ सालों में इसके रिटर्न पर गौर करें तो यह मल्टीबैगर स्टॉक शाबित हुआ है। पिछेल 3 साल में इसने निवेशको 529 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। ओके प्ले इंडिया लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार 4 मई को 5 प्रतिशत का ऊपरी सर्किट लगा और यह 13.27 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। शेयर ने इस दौरान 13.27 रुपये हाई और 12.71 रुपये का लो लेवल बनाया। अभी ओके प्ले इंडिया का मार्केट कैप 384 करोड़ रुपये है। यह स्टॉक अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 9.35 रुपये प्रति शेयर से 42 प्रतिशत ऊपर है।
क्या करती है ओके प्ले इंडिया
ओके प्ले इंडिया लिमिटेड भारत में प्लास्टिक मोल्डेड प्रोडक्ट्स का एक लीडिंग मैन्युफैक्चरर है। ये खिलौने और ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स के बिजनेस में काम करती है। ओके प्ले की वेबसाइट के मुताबिक इसके प्रॉडक्ट दुनिया भर के 60 से अधिक देशों में निर्यात किए जाते हैं। ये भारतीय खिलौना उद्योग में एक प्रमुख खिलाड़ी है।
कैसा था Q4 Results 2024
स्टैंडअलोन नतीजों पर नजर डालें तो FY24 में तिमाही और वार्षिक दोनों परिणामों में महत्वपूर्ण सुधार देखा गया। Q4FY24 में, Q4FY23 की तुलना में बिक्री 22.6 प्रतिशत बढ़कर 48.38 करोड़ रुपये हुई। वहीं लाभ 185.9 प्रतिशत बढ़कर 4.26 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 24 के लिए बिक्री 145.08 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जो वित्त वर्ष 23 की तुलना में 9.2 प्रतिशत की वृद्धि है।
OK PLAY INDIA Stock Split
ओके प्ले इंडिया के शेयरों में स्टॉक स्प्लिट जैसा बड़ा कॉरपोरेट एक्शन भी हो चुका है। इसमें 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 1 इक्विटी शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 इक्विटी शेयरों में स्प्लिट किया गया था।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें
Niva Bupa Listing: निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस की शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत, लिस्टिंग पर दिया 6.08% रिटर्न
Bal Divas 2024 Bank Holiday: गुरूवार, 14 नवंबर को बैंक खुले रहेंगे या बंद? बाल दिवस पर बैंक खुले हैं या नहीं दूर कर लें कन्फ्यूजन
Gold-Silver Rate Today 14 November 2024: सोना-चांदी की कीमतों में आज कितनी तेजी, जानें अपने शहर का भाव
Money Management Tips: पैसे का क्या है महत्व, बाल दिवस पर अपने बच्चों को सिखाएं ये 6 मनी कॉन्सेप्ट
Gold-Silver Rate Today 13 November 2024: सोने की चमक बढ़ी, 75000 के ऊपर आया रेट, जानें अपने शहर का भाव
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited