Hot Stock: रॉकेट की स्पीड से बढ़ रहा ये 13 रुपये का शेयर, शानदार Q4 Results से मिला फ्यूल

Multibagger Stock: के प्ले इंडिया लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार 4 मई को 5 प्रतिशत का ऊपरी सर्किट लगा और यह 13.27 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। शेयर ने इस दौरान 13.27 रुपये हाई और 12.71 रुपये का लो लेवल बनाया। अभी ओके प्ले इंडिया का मार्केट कैप 384 करोड़ रुपये है। यह स्टॉक अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 9.35 रुपये प्रति शेयर से 42 प्रतिशत ऊपर है।

Mulibagger Stock, OK PLAY INDIA

Multibagger Stock: खिलौना बनाने वाली एक कंपनी ओके प्ले इंडिया लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को अपर सर्किट लगा। जिसके बाद यह शेयर चर्चा में है। इतना है नहीं यदि पिछले कुछ सालों में इसके रिटर्न पर गौर करें तो यह मल्टीबैगर स्टॉक शाबित हुआ है। पिछेल 3 साल में इसने निवेशको 529 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। ओके प्ले इंडिया लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार 4 मई को 5 प्रतिशत का ऊपरी सर्किट लगा और यह 13.27 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। शेयर ने इस दौरान 13.27 रुपये हाई और 12.71 रुपये का लो लेवल बनाया। अभी ओके प्ले इंडिया का मार्केट कैप 384 करोड़ रुपये है। यह स्टॉक अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 9.35 रुपये प्रति शेयर से 42 प्रतिशत ऊपर है।

क्या करती है ओके प्ले इंडिया

ओके प्ले इंडिया लिमिटेड भारत में प्लास्टिक मोल्डेड प्रोडक्ट्स का एक लीडिंग मैन्युफैक्चरर है। ये खिलौने और ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स के बिजनेस में काम करती है। ओके प्ले की वेबसाइट के मुताबिक इसके प्रॉडक्ट दुनिया भर के 60 से अधिक देशों में निर्यात किए जाते हैं। ये भारतीय खिलौना उद्योग में एक प्रमुख खिलाड़ी है।

कैसा था Q4 Results 2024

स्टैंडअलोन नतीजों पर नजर डालें तो FY24 में तिमाही और वार्षिक दोनों परिणामों में महत्वपूर्ण सुधार देखा गया। Q4FY24 में, Q4FY23 की तुलना में बिक्री 22.6 प्रतिशत बढ़कर 48.38 करोड़ रुपये हुई। वहीं लाभ 185.9 प्रतिशत बढ़कर 4.26 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 24 के लिए बिक्री 145.08 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जो वित्त वर्ष 23 की तुलना में 9.2 प्रतिशत की वृद्धि है।

End Of Feed