5 साल में 1365% का रिटर्न! यह स्मॉलकैप स्टॉक में मल्टीबैगर का दम, क्या आपके पास है?

रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी Man Infraconstruction Ltd ने पिछले 5 वर्षों में 1365% का रिटर्न दिया है। Quant Mutual Fund द्वारा समर्थित इस स्टॉक में FIIs और अन्य बड़े निवेशकों की मजबूत हिस्सेदारी है। जानिए इसका ताजा प्रदर्शन और निवेश की संभावनाएं।

multibagger

मल्टीबैगर शेयर।

रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़ी एक स्मॉलकैप कंपनी 'Man Infraconstruction Ltd' निवेशकों के बीच चर्चा में है। इस स्टॉक ने पिछले पांच वर्षों में 1365% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। यह कंपनी Quant Mutual Fund द्वारा समर्थित है, जबकि FIIs और म्यूचुअल फंड्स भी इसमें हिस्सेदारी रखते हैं।

मार्च 25, 2025 को यह स्टॉक 3.50% गिरकर ₹152 प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था। पिछले 1 साल में यह 27% तक करेक्ट हुआ, लेकिन 2 साल में 117% और 5 साल में 1365% का रिटर्न दिया है। कंपनी का कुल मार्केट कैप ₹5,687.51 करोड़ है।

कंपनी का विस्तार और नई साझेदारी

कंपनी ने हाल ही में एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए बताया कि MICL Global (कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी) ने MICL TIGERTAIL LLC में 25% हिस्सेदारी प्राप्त की है। यह फर्म रियल एस्टेट डेवलपमेंट में सक्रिय है।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न: किसके पास है कितनी हिस्सेदारी?

  • प्रमोटर्स: 66.62%
  • नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशक: 26.67%
  • FIIs: 4.56%
  • म्यूचुअल फंड्स: 2.56%
  • Quant Mutual Fund (Quant Small Cap Fund): 7,780,000 शेयर (2.1% हिस्सेदारी)

मुंबई स्थित Man Infraconstruction Ltd एक प्रतिष्ठित EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) और रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी है। कंपनी ने नवंबर 2021 में 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए थे।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited