Multibagger IPOs in 2023: 2023 में टाटा टेक और इरेडा समेत इन 5 आईपीओ ने कराया सबसे ज्यादा फायदा, लिस्टिंग पर हुआ पैसा डबल
Multibagger IPOs in 2023: इरेडा का शेयर 108.30 रु पर है। बता दें कि इसके आईपीओ में शेयरों का इश्यू प्राइस 32 रुपये का था। इसके मुकाबले 29 नवंबर को कंपनी का शेयर 50 रु पर लिस्ट हुआ।
2023 के मल्टीबैगर आईपीओ
- 2023 में आए कई आईपीओ
- टाटा टेक समेत कई ने दिया दमदार रिटर्न
- कई ने लिस्टिंग पर ही कर दिया पैसा डबल
Multibagger IPOs in 2023: 2023 में बहुत सारी कंपनियां आईपीओ (IPO) लेकर आईं। खास कर साल की दूसरी छमाही में बहुत सारे आईपीओ आए, जिनमें निवेशकों ने भी जमकर पैसा लगाया। शेयर बाजार में तेजी जारी है और इसी दौरान 2023 के बचे हुए दिनों में अब भी बहुत सारी कंपनियां आईपीओ लेकर आ रही हैं। साल 2023 खत्म होने वाला है, इसलिए हम आपको बताएंगे कि साल 2023 में कौन-कौन सी कंपनियों के आईपीओ ने सबसे अधिक मुनाफा कराया। बता दें कि इस साल बीएसई (BSE) पर कुल 105 कंपनियां लिस्ट हुईं। इनमें 48 आईपीओ मेनबोर्ड के रहे। वहीं 105 में से 90 कंपनियों के शेयर इस समय आईपीओ प्राइस से ऊपर हैं।
इरेडा (IREDA)
इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेव एजेंसी लिमिटेड या इरेडा (IREDA) का शेयर 108.30 रु पर है। बता दें कि इसके आईपीओ में शेयरों का इश्यू प्राइस 32 रुपये का था। इसके मुकाबले 29 नवंबर को कंपनी का शेयर 50 रु पर लिस्ट हुआ।
यानी इसने लिस्टिंग पर निवेशकों को 56 फीसदी फायदा कराया। आईपीओ में पैसा लगाने वालों को अब तक करीब 240 फीसदी फायदा मिल गया है।
टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies)
टाटा टेक का आईपीओ भी काफी दमदार रहा। 30 नवंबर को कंपनी का शेयर 500 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 140 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ, जबकि आज ये 1242.25 रुपये पर है। यानी आईपीओ निवेशकों को 148 फीसदी रिटर्न मिल चुका है।
सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया (Signature Global India)
385 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया की शुरुआत 445 रुपये पर हुई। निवेशकों को लिस्टिंग पर तो 15.58 फीसदी का ही मुनाफा हुआ। मगर अब कंपनी का शेयर 795.20 रुपये पर है। यानी आईपीओ निवेशकों को 106 फीसदी मुनाफा मिल गया है।
ईएमएस आईपीओ (EMS IPO)
ईएमएस के आईपीओ में शेयरों का भाव 211 रुपये था, मगर इसका शेयर 281.55 रुपये पर लिस्ट हुआ। अब इसका शेयर 439 रु है। इससे निवेशकों को शेयर की लिस्टिंग पर 33 फीसदी और आईपीओ निवेशकों को अब तक 108 फीसदी का फायदा हुआ है।
सीएंट डीएलएम (Cyient DLM)
सीएंट डीएलएम का शेयर जुलाई में 265 रु के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 52 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ था। इस समय ये 653.55 रुपये पर है। यानी आईपीओ निवेशकों को 146 फीसदी का फायदा मिला है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Kalyan Jewellers share: कल्याण ज्वेलर्स के शेयर में गिरावट, क्या बजट 2025 से मिलेगा बड़ा बूस्ट? एक्सपर्ट ने कही ये बड़ी बात
कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 10% बढ़कर 4701 करोड़ रुपये हुआ
Reliance Jio Coin: क्या मुकेश अंबानी की RIL की क्रिप्टोकरेंसी में एंट्री? जियोकॉइन की चर्चा तेज, जानिए डिटेल
जेएसडब्ल्यू समूह की अपनी वाहन कंपनी बनाने की तैयारी, 1 अरब डॉलर का निवेश
New Income Tax Bill: बजट सत्र में नया इनकम टैक्स बिल लाएगी मोदी सरकार! जानें क्या-क्या हो सकते हैं बदलाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited