Reliance Power Share Price: मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले स्टॉक पर लगा लोअर सर्किट! अनिल अंबानी से है नाता

Reliance Power Share Price: रिलायंस पावर शेयर में शुरुआती तेजी देखने को मिली। लेकिन करीब 12 बजे इसमें गिरावट देखने को मिल रही है। शेयर आज 36.74 रुपये पर खुले और 38.11 रुपये हाई लेवल बनाया। इसने बीते कुछ सालों में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

रिलायंस पावर के शेयर ने दिया शानदार रिटर्न

Reliance Power Share Price: अनिल अंबानी (Anil Ambani) की रिलांयस ग्रुप के एक दिग्गज स्टॉक में इस समय जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। इस स्टॉक की कीमत 40 रुपये से भी कम है। इसने बीते कुछ सालों में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस शेयर का नाम रिलायंस पावर (RELIANCE POWER LTD) है।

Reliance Power में लगा 5% का अपर सर्किट

अनिल अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस पावर के शेयरों में गुरूवार, 23 अगस्त को सुबह के कारोबारी सत्र के दौरान 5% का अपर सर्किट लगा। यह पावर स्टॉक के लिए लगातार चौथा अपर सर्किट था। हालांकि आज यानी शुक्रवार को शेयर में शुरुआती तेजी देखने को मिली। लेकिन करीब 12 बजे इनमें गिरावट देखने को मिल रही है। शेयर आज 36.74 रुपये पर खुले और 38.11 रुपये हाई लेवल बनाया।

इससे पहले, Reliance Power ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अडानी पावर (Adani Power) के उसके 600 मेगावाट के बुटीबोरी थर्मल प्लांट (Butibori Thermal Plant) के अधिग्रहण के लिए बातचीत के बारे में मीडिया अटकलों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि अडानी पावर इस अधिग्रहण के लिए Reliance Power के एक प्रभाग Vidarbha Industries Power के साथ बातचीत कर रही है। रिलायंस पावर ने स्पष्ट किया कि "कंपनी अपनी देनदारियों को निपटाने के लिए लगातार विभिन्न अवसरों का आकलन करती है और शेयर बाजारों में कीमतों में उतार-चढ़ाव पर कोई टिप्पणी देने में असमर्थ है।"

End Of Feed