5 साल में मल्टीबैगर रिटर्न! 50 रुपये से कम का यह शेयर 102 करोड़ के ऑर्डर मिलने पर फोकस में
हुजूर मल्टी प्रोजेक्ट को वर्सोवा बंद्रा सी लिंक प्रोजेक्ट के लिए 102.10 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी के शेयरों ने पिछले 5 सालों में 26,600% रिटर्न दिया, हालांकि 2025 में अब तक 20% गिरावट देखी गई है। इसके अलावा, कंपनी ग्रीन एनर्जी सेक्टर में भी कदम रख रही है।

₹50 से कम का Stock चर्चा में
हुजूर मल्टी प्रोजेक्ट के शेयर सोमवार, 24 फरवरी को बाजार में सुर्खियों में रहने वाले हैं। कंपनी ने शुक्रवार, 21 फरवरी को घोषणा की कि उसे वेंकटेश इंफ्रा प्रोजेक्ट्स (Venkatesh Infra) से 102.10 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर मुंबई के वर्सोवा बंद्रा सी लिंक (Versova Bandra Sea Link) प्रोजेक्ट के लिए स्ट्रक्चरल स्टील (Structural Steel) बनाने का है। कंपनी ने इस जानकारी को BSE फाइलिंग में शेयर किया है।
BSE फाइलिंग के अनुसार, Hazoor Multi Projects को Reinforcement Steel cutting, Bending, fixing और Fabricating of Structural Steel का काम सौंपा गया है। यह प्रोजेक्ट अगले 6 महीनों में पूरा किया जाएगा। इससे पहले, 27 जनवरी 2025 को कंपनी ने घोषणा की थी कि वह Green Energy बिजनेस में कदम रख रही है। इसके तहत महाराष्ट्र का पहला Solar Park बनाने की योजना है।
हजूर मल्टी प्रोजेक्ट शेयर प्राइस
शुक्रवार के बाजार सत्र में Hazoor Multi Projects के शेयर 1.81% बढ़कर ₹42.70 पर बंद हुए। पिछले बंद स्तर पर यह ₹41.94 था। इस स्मॉल कैप स्टॉन ने पिछले 5 सालों में 26,600% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक साल में शेयर 1.36% गिरा है और 2025 में अब तक 20% की गिरावट दर्ज की गई है। इसका 52-वीक हाई ₹63.90 (12 सितंबर 2024) है। वहीं लो ₹28.41 (28 मार्च 2024) है। वहीं शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप ₹886.03 करोड़ रहा।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

Bank Holiday Today: क्या आज शनिवार 5 जुलाई 2025 को बैंक खुले हैं या बंद? देखें RBI छुट्टियों की लिस्ट

ट्रेन में कितने रुपये में मिलता है खाना? स्टेशन पर क्या है कीमत; रेलवे ने जारी किया स्टैंडर्ड खाने का कंपलीट मेनू

सीमेंट कंपनियों की बढ़ीं मुश्किलें! CCI ने अल्ट्राटेक सीमेंट्स, डालमिया भारत से मांगे वित्तीय विवरण

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार का तोहफा, NPS की तरह ही मिलेंगे टैक्स बेनिफिट्स

फिनटेक स्टार्टअप में भारत का जलवा, जानिए दुनिया में किस नंबर पर काबिज है इंडिया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited