Insolation Energy Share: सोलर पैनल से जुड़ा बिजनेस, 6 महीने में 2000 रुपये भागा! अब आया नया बड़ा अपडेट
Solar Stock Split Alert: इन्सोलेशन एनर्जी लिमिटेड ने एक्सचेंज फाइलिंग में सूचित किया है कि कंपनी के बोर्ड की बैठक मंगलवार, 5 नवंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी, जिसमें इक्विटी शेयरों के उप-विभाजन/विभाजन यानी स्टॉक स्प्लिट पर विचार किया जाएगा।
इन्सोलेशन एनर्जी लिमिटेड ।
Insolation Energy Share: सोमवार 4 नवंबर को एक सोलर कंपनी के शेयरों में 2.95 फीसदी का उछाल देखने को मिला। इसने कल 52-सप्ताह का नया हाई लेवल भी बनाया। इस Solar Stock ने सिर्फ 6 महीनों में 130 फीसदी और 1 वर्ष में 570 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। इस सोलर कंपनी का नाम Insolation Energy Ltd है। कंपनी अपने शेयरधारकों के लिए जल्द ही बड़ा ऐलान करने की तैयारी में है। इन्सोलेशन एनर्जी लिमिटेड ने एक्सचेंज फाइलिंग में सूचित किया है कि कंपनी के बोर्ड की बैठक मंगलवार, 5 नवंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी, जिसमें इक्विटी शेयरों के उप-विभाजन/विभाजन यानी स्टॉक स्प्लिट पर विचार किया जाएगा।
आज 5 नवंबर को किन स्टॉक पर बन सकते हैं कमाई के मौके, देखें पूरी लिस्ट
Insolation Energy Ltd: मिले बड़े ऑर्डर
इस सोलर कंपनी को एक के बाद एक कई ऑर्डर मिले हैं। कुछ दिन पहले ही इनसोलेशन एनर्जी लिमिटेड ने राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी निगम लिमिटेड (RREC) से 500.50 करोड़ रुपये कीमत का एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल की। 25 साल का ये कॉन्ट्रैक्ट राजस्थान में कई सरकारी भवनों में 77 मेगावाट की ग्रिड से जुड़ी रूफटॉप सौर फोटोवोल्टिक इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट्स के डिजाइन, सप्लाई, टेस्टिंग, कमीशनिंग और रखरखाव के लिए है।
इसके अलावा भी, इन्सोलेशन एनर्जी लिमिटेड की सहायक कंपनी इन्सोलेशन ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने सोलर एनर्जी के दो महत्वपूर्ण कॉन्ट्रैक्ट हासिल किए हैं। इसमें से एक ऑर्डर NTPC के लिए है।
Insolation Energy Stock Split: हो सकती है बड़ी घोषणा
इन्सोलेशन एनर्जी के बोर्ड की 5 नंवबर को बैठक होने वाली है, जिसमें 3 बड़ी बातों पर फैसला होना है। इसे मीटिंग में कंपनी के 10 रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों के उप-विभाजन/विभाजन यानी स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा और उसे मंजूरी दी जाएगी।
इसके अलावा स्टॉक स्प्लिट की मंजूरी के बाद कंपनी के मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन के पूंजी सेगमेंट में परिवर्तन पर विचार और उसे मंजूरी देने पर भी निर्णय लिया जाएगा। साथ ही इस कॉरपोरेट एक्शन के लिए कंपनी के शेयरधारकों की स्वीकृति प्राप्त करने और असाधारण आम बैठक (EGM) बुलाने के लिए दिन, तारीख, समय भी तय किया जाएगा।
Insolation Energy Share Price: इन्सोलेशन एनर्जी शेयर प्राइस
एक महीने में सोलर कंपनी के शेयर 25% ऊपर गए हैं। सिर्फ छह महीने में स्टॉक ने 122% का रिटर्न देते हुए निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। 2024 में पावर स्टॉक 398 फीसद बढ़ा है। जिन निवेशकों ने इस शेयर में पैसा लगाया था, उनकी दौलत कई गुना बढ़ गई है।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें
Gold-Silver Rate Today 5 November 2024: आज कितने रुपये कम हुए सोना-चांदी के रेट, यहां देखें अपने शहर का दाम
Stocks To Watch Today: Titan, Amara Raja, IRFC, Afcons Infra, RVNL जैसे इन स्टॉक पर रहेगी 5 नवंबर को नजर, देखें पूरी लिस्ट
RBI ने 2000 रुपये के नोट को लेकर दिया बड़ा अपडेट, इतने हजार करोड़ रुपये के नोट अब भी जनता के पास
Air purifier sale: दिल्ली-NCR में एयर प्यूरीफायर की बढ़ी डिमांड, बिक्री में 50% का उछाल
Income Tax Law Review: इनकम टैक्स कानून में होगा बदलाव? समीक्षा के लिए इनकम टैक्स विभाग को मिले 6500 सुझाव
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited