Multibagger Stocks: सिर्फ 15 साल में इस स्टॉक ने बनाया करोड़पति, 1 साल में ही दिया 140 फीसदी का रिटर्न
Multibagger Stocks: सोमवार को इसका शेयर दोपहर 2 बजे 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 723 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसका मार्कट कैप 19.86 हजार करोड़ रुपये है।
बिड़लासॉफ्ट के शेयर ने 6 महीने में 116 फीसदी तक का रिटर्न दिया है।
Multibagger Stocks: सीके बिड़ला ग्रुप (CK Birla Group) की बिड़लासॉफ्ट (BirlaSoft Share Price) पर निवेश करने वालों को बंफर रिटर्न मिला है। सिर्फ 15 साल में इस पर पैसा लगाने वालों के एक लाख रुपये करोड़ों बन गए हैं। इसने 1 साल में करीब 140 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं 6 महीने में इसने 116 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। सोमवार को इसका शेयर दोपहर 2 बजे 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 723 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसका मार्कट कैप 19.86 हजार करोड़ रुपये है।
15 साल में कैसे 1 लाख बने 1 करोड़ रुपये
बिड़लासॉफ्ट के शेयर 5 दिसंबर 2008 को महज 7.89 रुपये पर थे। अब यह 719.10 रुपये पर है यानी कि महज 15 साल में इसने निवेशकों के 1 लाख रुपये के निवेश पर करोड़पति बना दिया। इस शेयर शॉर्ट टर्म में भी शानदार रिटर्न दिया है। 3 फरवरी 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 250.35 रुपये पर था। इसके बाद 10 महीने में ही यह 192 फीसदी उछलकर 15 दिसंबर 2023 को 730.90 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया।
क्या करती है Birlasoft
बिरलासॉफ्ट ग्राहकों और उनके ईको सिस्टम के लिए बिजनेस प्रोसेस को बढ़ाने के लिए डोमेन, इंटरप्राइज और डिजिटल टेक्नोलॉजी की पावर को जोड़ती है। सीके बिड़ला समूह के हिस्से के रूप में, बिड़लासॉफ्ट अपने 12,500 कर्मचारियों के साथ 161 साल की विरासत के साथ चल रही है।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Tim...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited