Multibase India Dividend: हर शेयर पर बैठे-बैठे 53 रु की कमाई कराएगी मल्टीबेस इंडिया, स्टॉक की कीमत 500 रु से कम

Multibase India Dividend Record Date: माइक्रोकैप कंपनी मल्टीबेस इंडिया ने अपने शेयरधारकों के लिए 530 प्रतिशत डिविडेंड पेमेंट की घोषणा की थी। 10 रुपये के मौजूदा फेस वैल्यू पर डिविडेंड प्रति शेयर 53 रुपये बनता है।

मल्टीबेस इंडिया डिविडेंड रिकॉर्ड डेट

मुख्य बातें
  • मल्टीबेस इंडिया देगी डिविडेंड
  • 53 रु का देगी डिविडेंड
  • 27 नवंबर है रिकॉर्ड डेट

Multibase India Dividend Record Date: 500 रुपये से कम कीमत वाला एक माइक्रोकैप स्टॉक मंगलवार को 18.6 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। दरअसल यह स्टॉक बहुत जल्द अब तक के सबसे अधिक डिविडेंड पेमेंट के लिए एक्स-डेट पर ट्रेड करेगा। पिछले 5 कारोबारी सत्रों में ये शेयर 64.4 प्रतिशत ऊपर गया है। इसी तरह 13 नवंबर से अब तक शेयर में 71.5 फीसदी की मजबूती आई है। 2024 में अब तक ये 100.5 फीसदी चढ़ा है।

ये भी पढ़ें -

53 रु का डिविडेंड (Multibase India Dividend)

माइक्रोकैप कंपनी मल्टीबेस इंडिया ने अपने शेयरधारकों के लिए 530 प्रतिशत डिविडेंड पेमेंट की घोषणा की थी। 10 रुपये के मौजूदा फेस वैल्यू पर डिविडेंड प्रति शेयर 53 रुपये बनता है। एक रेगुलेटरी फाइलिंग में मल्टीबेस इंडिया ने ऐलान किया कि बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये (केवल दस रुपये) के फेस वैल्यू वाले हर इक्विटी शेयर पर 53 रुपये के इंटरिम डिविडेंड की सिफारिश की है।

End Of Feed