अमेरिका का Silicon Valley Bank हुआ बंद, पर भारत के इस बैंक को देनी पड़ी सफाई, जानें मामला

Silicon Valley Bank अमेरिका सिलिकॉन वैली बैंक के फेल होने के बाद मुंबई के एक कोऑपरेटिव बैंक सफाई देनी पड़ी है।

सिलिकॉन वैली बैंक

मुख्य बातें
  • 116 साल पुराना है बैंक
  • पहले द शामराव विठ्ठल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड था नाम
  • सोशल मीडिया पर दी जानरकारी

Silicon Valley Bank collapse: अमेरिका के सिलिकन वैली बैंक (SVB) के बंद होने की वजह से इसका असर बैकिंग सिस्टम पर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। लेकिन इस बीच मुंबई के एक बैंक के कुछ ग्राहकों के मन में भ्रम पैदा हो गया। दरअसल इन दोनों बैंकों के नाम में सामानता और दोनों बैंकों की ब्रांडिंग का रंग भी एक ही होने की वजह से ऐसा हुआ। मुंबई स्थित इस बैंक का नाम "SVC को-ऑपरेटिव बैंक" है। बैंक ने इस पर सोशल मीडिया पर स्पष्टीकरण जारी किया है।

संबंधित खबरें

ट्वीट कर जारी किया स्पष्टीकरण

कंपनी ने एक ट्वीट में लिखा कि, "एसवीसी बैंक किसी भी तरह से सिलिकॉन वैली बैंक (एसवीबी) से संबंधित नहीं है। हम अपने सदस्यों, ग्राहकों और अन्य हितधारकों से अनुरोध करते हैं कि वे आधारहीन अफवाहों ध्यान न दें।"

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed