मस्क को नहीं मिलेगी छूट, टेस्ला को टैक्स पर राहत नहीं देगी सरकार

Tesla car in India: अमेरिका की ऑटोमोबाइल कंपनी टेस्ला इंक (Tesla Inc) को भारत सरकार से किसी तरह का टैक्स छूट देने पर विचार नहीं कर रही है।

Tesla car in india soon

टेस्ला

Tesla car in India: अमेरिका की ऑटोमोबाइल कंपनी टेस्ला इंक (Tesla Inc) को भारत सरकार से किसी तरह का टैक्स छूट देने पर विचार नहीं कर रही है। रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra) ने 13 जुलाई, गुरुवार को न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को यह जानकारी दी है। टेस्ला के CEO एलन मस्क (Elon Musk) ने पिछले महीने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेस्ला को भारत में 'अहम निवेश' करने के लिए प्रेरित किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बारे में जल्द ही घोषणा हो सकती है।

काफी समय से टेस्ला छूट की कर रही है मांग

टेस्ला और भारत सरकार की बातचीत पहले से जारी है, इसके पहले टेस्ला ने उसके इलेक्ट्रिक वाहनों के आयात पर कस्टम्स ड्यूटी में छूट की मांग की थी। भारत सरकार ने इस छूट को देने के लिए मना कर दिया था। मल्होत्रा ने गुरुवार को कहा, "टेस्ला के लिए किसी भी प्रकार की शुल्क माफी पर अभी तक रेवेन्यू डिपार्टमेंट कोई विचार नहीं कर रहा है।"

सरकार से टैक्स छूट की उम्मीदइससे पहले खबर आई थी कि टेस्ला (Tesla) कंपनी यहां अपने ऑटो पार्ट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स चेन को लाने पर काम कर रही है। इसके लिए वह सरकार से टैक्स छूट की उम्मीद कर रही है।

देश के ऑटो कंपोनेंट्स मार्केट की GDP में 2.3 फीसदी हिस्सेदारी है। यह इतनी तेजी से आगे बढ़ी है कि सरकार को अनुमान है कि 2025 तक यह दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा ऑटो कंपोनेंट्स मार्केट हो जाएगा। टेस्ला पहले ही भारत से करीब 10 करोड़ डॉलर के स्टेयरिंग व्हील और बाकी पार्ट्स खरीद रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited