इन तीन कंपनियों के IPO को सेबी की मंजूरी, फाइनेंस-पेन और ऑटो पार्ट कंपनियां जुटाएंगी पैसे

Three IPO Get SEBI Nod: 2023 में अब तक, 36 कंपनियां आईपीओ ला चुकी हैं। इन्होंने कुल मिलाकर 28,330 करोड़ रुपये जुटाए हैं। 2022 में 40 कंपनियों ने 59,302 करोड़ रुपये जुटाए थे।

तीन आईपीओ को मंजूरी

Three IPO Get SEBI Nod: मुथूट माइक्रोफिन, फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज और हैप्पी फोर्जिंग्स को प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है।इन तीनों कंपनियों ने जुलाई और अगस्त के दौरान सेबी के पास आईपीओ के लिए आवेदन किया था। सेबी से मंजूरी मिलने का मतलब है कि ये कंपनियां अब आईपीओ लाने की दिशा में आगे बढ़ सकती हैं।इन कंपनियों के शेयरों को एनएसई और बीएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।

कौन कितना जुटाएगा पैसा

आईपीओ प्रस्ताव के मुताबिक, मुथूट माइक्रोफिन के आईपीओ में 950 करोड़ रुपये तक की ताजा पेशकश और 400 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल होगी।

पेन बनाने वाली कंपनी फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड के आईपीओ का साइज 745 करोड़ रुपये है, जिसमें 365 करोड़ रुपये की ताजा पेशकश और 380 करोड़ रुपये का OFS शामिल है।

End Of Feed